एशिया कप को लेकर सस्पेंस, टूर्नामेंट होगा भी या नहीं? क्या भारत खेलेगा? क्या पाकिस्तान इसमें हिस्सा लेगा?

Jun 25, 2025 - 11:14
 0  6
एशिया कप को लेकर सस्पेंस, टूर्नामेंट होगा भी या नहीं? क्या भारत खेलेगा? क्या पाकिस्तान इसमें हिस्सा लेगा?

नई दिल्ली
एशिया कप को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। टूर्नामेंट होगा भी या नहीं? क्या भारत खेलेगा? क्या पाकिस्तान इसमें हिस्सा लेगा? पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के रिश्ते में तनाव बना हुआ है। इस वजह से एशिया कप पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के एक प्रोमो से अटकलें लगने लगी हैं कि एशिया कप में पाकिस्तान शायद नहीं खेलेगा।

एशिया कप 2 साल के अंतराल के बाद सितंबर में होना प्रस्ताव है। 2026 के टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। इस बीच सोनी स्पोर्ट्स ने एशिया कप का एक प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के टी-20 कप्तानों की तस्वीर तो है लेकिन पाकिस्तान का कोई चेहरा नहीं है।

सोनी स्पोर्ट्स इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का आधिकारिक प्रसारणकर्ता है। मंगलवार को लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन सोनी स्पोर्ट्स ने एशिया कप का प्रोमो चलाया। इससे यह इशारा मिल रहा है कि टूर्नामेंट होगा। लेकिन प्रोमो के साथ जो तस्वीरें लगी हैं, उससे ये अटकलें लगने लगी हैं कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी।

प्रोमो में टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो और श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका की तस्वीरें तो हैं लेकिन पाकिस्तान के कप्तान नदारद हैं। एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान, यूएई और हांगकांग।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0