तेजस्वी यादव का मास्टरस्ट्रोक: राहुल गांधी के सामने खुद को CM उम्मीदवार बताया

Aug 30, 2025 - 15:14
 0  6
तेजस्वी यादव का मास्टरस्ट्रोक: राहुल गांधी के सामने खुद को CM उम्मीदवार बताया

पटना 
बिहार में आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चल रही अटकलें अब खत्म होती दिख रही हैं। 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने ही खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। वहीं पिछले कई दिनों से राहुल गांधी इस सवाल से बचते रहे हैं और उन्होंने अब तक तेजस्वी को सीएम फेस नहीं बताया था।
 
तेजस्वी ने संबोधन के दौरान NDA में साधा निशाना-
यात्रा के 14वें दिन एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भीड़ से पूछा,"आप ही लोग बताओ, आपको डुप्लीकेट CM चाहिए या ओरिजिनल CM चाहिए?"इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार को 'नकलची सरकार' बताया और कहा कि उनके पास कोई रोडमैप या विजन नहीं है, वे सिर्फ महागठबंधन की नकल कर रहे हैं।

चुनाव आयोग पर अखिलेश यादव का हमला
इस मौके पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग अब 'जुगाड़ आयोग' बन गया है जो बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहा है। अखिलेश ने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में जब तेजस्वी सत्ता में होंगे तो युवाओं का पलायन नहीं होगा, बल्कि भाजपा का पलायन होगा।

राहुल गांधी ने कहा- 'बिहार में वोट चोरी नहीं करने देंगे'
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस दौरान कहा, "भाजपा ने महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा चुनाव में वोट चोरी किया, लेकिन हम उन्हें बिहार का चुनाव चोरी नहीं करने देंगे।" यह बयान दर्शाता है कि महागठबंधन कथित 'वोट चोरी' के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0