बगैर ड्राइवर के सड़क पर दौड़ती दिखी Tesla Robotaxi, मस्क ने कहा 22 जून को होगी लॉन्च

Jun 11, 2025 - 10:44
 0  6
बगैर ड्राइवर के सड़क पर दौड़ती दिखी Tesla Robotaxi, मस्क ने कहा 22 जून को होगी लॉन्च

 टेक्सास 

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने घोषणा की है कि, टेस्ला 22 जून को टेक्सास के ऑस्टिन में अपनी लंबे समय से प्रतीक्षित रोबोटैक्सी सर्विस शुरू करने जा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट साझा करते हुए एलन मस्क ने इस बात की जानकारी दी. एलन मस्क ने कहा कि, इसे पहले ऑस्टिन में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अभी इसके लॉन्च की तारीख पूरी तरह से फाइनल नहीं है क्योंकि इसे 'अस्थायी रूप से 22 जून' बताया गया है.
ऑस्टिन में हो रही है टेस्टिंग: 

बता दें कि, हाल ही में Tesla RoboTaxi को टेस्टिंग के दौरान ऑस्टिन की सड़कों पर स्पॉट भी किया गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस रोबो टैक्सी को बिना किसी परेशानी के भीड़-भाड़ वाले इलाके से गुजरते हुए देखा जा सकता है. हालांकि इस ड्राइवरलेस टेस्टिंग मॉडल के पीछे टेस्ला की और कार चल रही है. जो संभवत: सड़क पर इस कार के परफॉर्मेंस को मॉनिटर कर रही है. 

एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री के अलावा ऑटोनॉमस ड्राइविंग के क्षेत्र में एक बड़ा दांव लगाया है. इस नए रोबोटैक्सी के सड़क पर उतरने के बाद लोगों में सेफ्टी को लेकर काफी चिंता हो रही है. क्योंकि हाल के दिनों में टेस्ला के ऑटोनॉमस ड्राइविंग कारों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कई मामले सामने आ चुके हैं. 

लेकिन एलन मस्क ने 'X' पर एक पोस्ट में पब्लिक रोबोटैक्सी के सवारी के बारे में एक यूजर के सवाल के जवाब में कहा कि, "हम सुरक्षा को लेकर बहुत अधिक चिंतित हैं, इसलिए तारीख बदल सकती है." शायद यही कारण है कि टेस्ला इस रोबोटैक्सी को जनता के बीच आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने से पहले हर रोड कंडिशन में टेस्ट कर रही है. मस्क ने यह भी कहा कि 28 जून से टेस्ला की कारें फैक्ट्री लाइन से सीधे ग्राहक के घर तक स्वयं पहुंचेंगी.

कैसी है Tesla Robotaxi:

रोबोटैक्सी एक पर्पज-बिल्ट ऑटोनॉमस व्हीकल (स्वयं चलने वाली) व्हीकल है, जिसमें स्टीयरिंग व्हील या पैडल नहीं है. जिसका अर्थ है कि प्रोडक्शन में जाने से पहले इसे सरकारी नियामकों से मंजूरी लेनी होगी. इसका डिज़ाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है. शुरुआती चरण में इसकी सर्विस ऑस्टिन में पेश किया जाएगा, जहां सफल होने के बाद इसे दूसरे शहरों में भी शुरू किया जा सकता है.

ड्राइवरलेस कारों को लेकर आमतौर पर हमेशा से यही धारणा रही है कि, ये ड्राइविंग के लिए सुरक्षित नहीं है. टेल्सा के ऑटोनॉमस ड्राइविंग से लैस कारों में भी कइर्द बार खामियां देखने को मिली हैं. लेकिन बावजूद इसके एलन मस्क ने कहा कि ऑटोनॉमस कारें किसी भी आम कार (मौजूदा समय की ड्राइवर वाली कारें) की तुलना में 10-20 गुना अधिक सुरक्षित होंगी तथा इनकी लागत शहरी बसों के लिए 1 डॉलर प्रति मील की तुलना में मात्र 0.20 डॉलर प्रति मील हो सकती है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0