HCS परीक्षा की डेटशीट जारी, 26 अप्रैल को प्रारंभिक व 27 से 29 जून तक तीन दिन होगी मुख्य परीक्षा

Jan 20, 2026 - 10:14
 0  7
HCS परीक्षा की डेटशीट जारी, 26 अप्रैल को प्रारंभिक व 27 से 29 जून तक तीन दिन होगी मुख्य परीक्षा

चंडीगढ़.

हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) ने दो साल बाद एचसीएस (हरियाणा सिविल सेवा) व एलाइड सर्विस की भर्ती परीक्षा का शेड्यूल घोषित किया है। है। 26 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा व 27 से 29 जून तक तीन दिन मुख्य परीक्षा चलेगी। उसके बाद अगस्त-सितंबर में साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसके लिए जल्द विज्ञापन जारी होगा।

भर्ती परीक्षा में 150 से ज्यादा पद हो सकते हैं।
इस बार परीक्षा के लिए नया पैटर्न लागू किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा का पेपर 400 अंक का होगा। इसमें दो पेपर शामिल होंगे। एक जनरल स्टडीज व दूसरा सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट। मुख्य परीक्षा 600 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन के चार पेपर और एक हिंदी व दूसरा अंग्रेजी का पेपर होगा। पेपर हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही भाषा में तैयार की जाएगी। भाषा व साहित्य के पेपर छोड़ बाकी सभी परीक्षाओं को हिंदी व अंग्रेजी में देने का विकल्प भी होगा।

प्रत्येक परीक्षा की अवधि तीन घंटे और अंक 100 तय होंगे। ऐसे में युवाओं को नए पैटर्न के अनुसार ही तैयारी करनी होगी। इंटरव्यू 75 अंक का होगा। पुराने पैटर्न में प्रारंभिक परीक्षा में 100-100 अंकों के दो पेपर जनरल स्टडीज और एप्टीट्यूड टेस्ट के थे। मुख्य परीक्षा में चार पेपर थे, जिसमें इंग्लिश और हिंदी 100-100 अंक के और जनरल स्टडीज व आप्शनल सब्जेक्ट 200-200 अंक के होते थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0