भोपाल को एआई लाइटहाउस सिटी बनाने की पहल को मिला राज्य सरकार का प्रारंभिक समर्थन
 
                                भोपाल को एआई लाइटहाउस सिटी बनाने की पहल को मिला राज्य सरकार का प्रारंभिक समर्थन
– क्रेडाई भोपाल की पहल पर उच्चस्तरीय बैठक संपन्न, ‘एक्सप्रेशन ऑफ़ इंटरेस्ट’ पर सहमति
भोपाल
राजधानी भोपाल को भारत की पहली एआई लाइटहाउस सिटी के रूप में स्थापित करने की क्रेडाई भोपाल की पहल को राज्य सरकार से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। क्रेडाई द्वारा प्रस्तुत “एआई लाइटहाउस सिटी – क्रेडाई + ओपनएआई विज़न” दस्तावेज़ और मैरी मीकर की वैश्विक रिपोर्ट के विश्लेषण के बाद, आज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव से हुई बैठक में महत्वपूर्ण प्रगति हुई।
•• बैठक में एसीएस ने आश्वासन दिया कि:
* एक्सप्रेशन ऑफ़ इंटरेस्ट की दिशा में कार्रवाई की जाएगी, और यह विषय ओपनएआई के चीफ़ स्ट्रैटेजिक ऑफिसर के समक्ष रखा जाएगा।
* राज्य में मध्यम और लघु स्तर के डेटा सेंटर्स के प्रस्ताव आने लगे हैं।
* सरकार की योजना भोपाल और इंदौर में ‘नॉलेज व इंटेलिजेंस ज़ोन’ विकसित करने की है, जो आने वाले वर्षों में एआई आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर की ज़रूरतों को पूरा करेंगे।
* विषय को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
इस अवसर पर क्रेडाई ने अपना पूर्ववर्ती पत्राचार, कॉन्सेप्ट नोट, और “एआई लाइटहाउस सिटी” की प्रेरक ब्रीफ़िंग नोट्स सरकार को औपचारिक रूप से सौंपे।
•• प्रस्ताव की प्रमुख बातें:
* बिना किसी फंड की माँग के, केवल नीति समर्थन की अपेक्षा
* क्रेडाई, कॉरपोरेट, टेक और निजी भागीदार देंगे टेक्निकल और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर
* सरकार के नेतृत्व में भोपाल को मिल सकता है ‘एआई मॉडल सिटी’ का गौरव
* छात्रों, युवाओं, एमएसएमई और महिलाओं के लिए नए अवसर
•• क्रेडाई का वक्तव्य:
“यह सिर्फ एक शहरी तकनीकी परियोजना नहीं, बल्कि एक भावी पीढ़ियों के लिए परिवर्तनकारी पहल है। राज्य सरकार की तत्परता से यह स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश अब केवल देखने वाला नहीं, नेतृत्व करने वाला राज्य बनने को तैयार है।”
— मनोज मीक, एआई स्ट्रैटेजिस्ट एवं अध्यक्ष, क्रेडाई
-सचिवालय क्रेडाई भोपाल
What's Your Reaction?
 Like
        0
        Like
        0
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        0
        Love
        0
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        0
        Wow
        0
     
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 



 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            