पंजाब में बदल गया मौसम, आंधी-तूफान के साथ झमाझम होगी बारिश

Jan 19, 2026 - 10:14
 0  6
पंजाब में बदल गया मौसम, आंधी-तूफान के साथ झमाझम होगी बारिश

जालंधर.

उत्तर भारत में घनी धुंध का सितम कम होता नहीं दिख रहा। पंजाब में रविवार सुबह घनी धुंध में दृश्यता बेहद कम होने से चार जिलों में कई वाहन टकरा गए। हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 घायल हैं। घायलों में कुछ विद्यार्थी भी हैं जोकि चंडीगढ़ में क्लर्क की परीक्षा देने जा रहे थे।

शनिवार को तीन जिलों में हादसों में सात लोगों की जान गई थी। उत्तर प्रदेश में विभिन्न हादसों में 50 से अधिक वाहन टकरा गए, जिससे 11 लोगों की जान चली गई व 70 से ज्यादा घायल हैं। हरियाणा के नूंह में केएमपी एक्सप्रेसवे पर बड़े वाहन के ब्रेक लगाने से पांच भारी वाहन टकरा गए। डंपर और अमेजन कंपनी के मोबाइल से भरे कंटेनर में आग लग गई। कंटेनर में चालक व अन्य व्यक्ति जिंदा जल गए। मौसम विभाग ने सोमवार को गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर व रूपनगर में बारिश की संभावना भी जताई है।

वहीं, 22 जनवरी को पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, लुधियाना में आंधी और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जालंधर में पठानकोट चौक के पास रविवार की सुबह घनी धुंध के कारण दृश्यता जीरो होने के दौरान एक ट्रक संगत को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया।

ट्रक के आगे सड़क क्रास कर रही ट्रैक्टर ट्राली आने के कारण दोनों में टक्कर के दौरान दोनों वाहन पलट गए। ट्रक के नीचे आने से एक राहगीर की मौत हो गई, जबकि ट्राली के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात गंभीर रूप से लोग घायल हो गए। इसी तरह मोगा जिले में दो ट्रकों व कार में हुई टक्कर में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पटियाला के राजपुरा में घनी धुंध के बीच सड़क पर खड़े एक कैंटर से पहले पीआरटीसी की बस जा टकराई। इसके पश्चात देखते ही देखते पांच अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0