बुलडोजर दो तरह के एक मोहब्बत का तो दूसरा योगी सरकार का जो तोड़ने का काम करता है : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

Jun 22, 2025 - 13:14
 0  6
बुलडोजर दो तरह के एक मोहब्बत का तो दूसरा योगी सरकार का जो तोड़ने का काम करता है : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

झांसी

योगी सरकार में गुंडों और माफिया पर कार्रवाई का प्रतीक बन चुके बुलडोजर से फूल बरसाकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का झांसी आगमन पर स्वागत किया गया।

बुलडोजर से स्वागत के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बुलडोजर दो तरह के होते हैं। ये मोहब्बत की दुकान वाला बुलडोजर है। योगी सरकार का बुलडोजर मोहब्बत को कुचलने और दबाने वाला है।

वहीं, निकाय चुनाव में सपा से गठबंधन के सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस अकेले पंचायत चुनाव लड़ेगी। जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीतकर या फिर जिताकर लाएंगे, उन्हें 2027 में विधानसभा का चुनाव लड़ाएंगे।

एक सवाल के जवाब में बोले कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद चुनाव आयोग संदेह के घेरे में है। आने वाले समय में बचे हुए लोगों का विश्वास भी चुनाव आयोग से उठ जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0