फतेहाबाद से कांवड़ लेने जा रहे थे हरिद्वार, जींद में पलटा कांवड़ियों से भरा कैंटर, 22 कावड़िए घायल

Jul 18, 2025 - 13:14
 0  7
फतेहाबाद से कांवड़ लेने जा रहे थे हरिद्वार, जींद में पलटा कांवड़ियों से भरा कैंटर, 22 कावड़िए घायल

नरवाना
नेशनल हाइवे हिसार चंडीगढ़ रोड पर बदोवाल के पास आईसर कैंटर का अचानक टायर फटने से एक्सीडेंट हो गया जिसमें लगभग 2 दर्जन कावड़ियों को चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि फतेहाबाद जिले के गांव बिगड़ निवासी 22 लोग हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए जा रहे थे कि नरवाना के बदोवाल गांव के पास हादसा हो गया जिसमें संदीप उम्र 38 वर्ष सुमीत उम्र 30 वर्ष पुत्र राजकुमार- सोरभ उम्र 25 वर्ष पुत्र सुरेश विकी उम्र 22 वर्ष पुत्र अनिल - सन्नी 26 वर्ष पुत्र बंसी लाल - नानक 28 वर्ष पुत्र रामकुमार - हिमांशु उम्र 19 वर्ष रोहतास -कमल 22 वर्ष पुत्र छिन्दरपाल - जोनी उम्र 21 वर्ष पुत्र भोला राम - ललित उम्र 25 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह - सोनू उम्र 19 वर्ष पुत्र कृष्ण-अंकित उम्र 20 वर्ष पुत्र विक्की कृष्ण उम्र 22 वर्ष पुत्र राकेश वासियान बिगड़ जिला फतेहाबाद। प्रिंस उम्र 20 वर्ष पुत्र जंतर सिंह वासी किरडान जिला फतेहाबाद को मामूली चोटे आई है जिनको इलाज के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना में लाया गया है ,जहाँ हिमांशु पुत्र रोहतास को अग्रोहा के लिए रेफर किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0