मोटी या पतली, लंबी या छोटी? आपकी तर्जनी उंगली खोल सकती है पर्सनालिटी और भविष्य के राज

Dec 28, 2025 - 06:14
 0  6
मोटी या पतली, लंबी या छोटी? आपकी तर्जनी उंगली खोल सकती है पर्सनालिटी और भविष्य के राज

हर किसी के हाथ में पांच उंगलियां होती हैं. कुछ लोगों की एक छठी उंगली भी होती है, जिसे सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है . इन पांचों उंगलियों का अपना-अपना इतिहास और महत्व है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अंगूठा शुक्र ग्रह से, तर्जनी बृहस्पति ग्रह से, मध्यमा शनि ग्रह से, अनामिका रवि ग्रह से और छोटी उंगली बुध ग्रह से संबंधित है. तर्जनी को गुरु उंगली कहा जाता है. इस तर्जनी उंगली में पुष्यराग रत्न की अंगूठी पहनना आम बात है. तर्जनी की आकृति व्यक्ति की बुद्धि और स्वभाव का वर्णन करती है. इस विषय पर प्रसिद्ध ज्योतिषी डॉक्टर बसवराज गुरुजी ने बताया है.

उनका कहना है कि तर्जनी उंगली की आकृति किसी व्यक्ति की बुद्धि और स्वभाव को दर्शाती है. अगर तर्जनी उंगली लंबी है, तो व्यक्ति में नेतृत्व के गुण होते हैं और उसके समाज में नेता बनने की संभावना होती है. वहीं, उंगली चपटी हो और नाखून का हिस्सा थोड़ा चौड़ा हो, तो व्यक्ति में उच्च आत्मविश्वास, भरोसा और तेज बुद्धि होती है. वे अपने काम में सफलता प्राप्त करने में सक्षम होते हैं.

मोटी या चौड़ी वालों का कैसा रहता है भविष्य?

गुरुजी के मुताबिक, तर्जनी उंगली त्रिभुजाकार या नुकीली हो, तो ऐसे लोग स्वप्नद्रष्टा होते हैं. उनमें प्रेम, इच्छाएं और आकांक्षाएं अधिक होती हैं. वे वास्तविकता की तुलना में स्वप्नलोक में अधिक विचरण करते हैं. यदि तर्जनी उंगली, विशेषकर नाखून, मोटे हों, तो ऐसे लोग उदार हृदय वाले और दानशील होते हैं. वे धर्मार्थ कार्यों और धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं. इसके अलावा तर्जनी उंगली छोटी, मोटी या चौड़ी हो, तो ऐसे लोगों में आमतौर पर अपने बारे में नकारात्मक भावनाएं होती हैं. वे सोचते हैं ‘क्या मेरा पूरा जीवन ऐसा ही रहेगा?’ लेकिन सार्वजनिक जीवन में उनकी प्रतिष्ठा अच्छी रहेगी. परिवार में कुछ छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं.

तर्जनी उंगली का प्रयोग शुभ कार्यों के लिए करें

गुरुजी ने कहा कि शास्त्रों में तर्जनी उंगली का प्रयोग शुभ कार्यों के लिए करने की सलाह दी गई है. इतिहास में कहा जाता है कि यदि तर्जनी उंगली का प्रयोग किसी का अपमान करने या किसी बुरे कार्य के लिए किया जाए, तो इसके नकारात्मक प्रभाव दोगुने हो जाते हैं. गुरुजी ने सुझाव दिया है कि तर्जनी उंगली की आकृति किसी व्यक्ति के सामान्य गुणों को दर्शाती है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0