हम पांडव मिलकर लड़ेंगे बिहार चुनाव — दिलीप जायसवाल का NDA में सीट बंटवारे पर बयान

Oct 13, 2025 - 09:14
 0  6
हम पांडव मिलकर लड़ेंगे बिहार चुनाव — दिलीप जायसवाल का NDA में सीट बंटवारे पर बयान

पटना

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपने-अपने हिस्से की सीटों को अंतिम रूप दे दिया है। वहीं राजग में सीट शेयरिंग पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, NDA गठबंधन ने सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है। मैं शुरू से कहता रहा हूं कि हम पांच पांडव, बिहार विधानसभा चुनाव पूरी एकजुटता के साथ लड़ेंगे।

दिलीप जायसवाल ने आगे बताया, "हमने सबसे पहले सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है और आज शाम से उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "जीतन राम मांझी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।"

वहीं NDA में सीटों के बंटवारे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "सीटों का बंटवारा हो गया है। चर्चा करके प्रत्याशियों को लेकर भी जल्द स्पष्टता मिल जाएगी।"

बता दें कि Bihar Vidhan Sabha Election 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल (यूनाइटेड) यानी JDU ने बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दोनों दल 101-101 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। एनडीए में हुए सीट बंटवारे के तहत केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं। वहीं उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को 6-6 सीटें दी गई हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0