पंजाब में बदलेगा मौसम का मिज़ाज: इस तारीख से छाएंगे बादल और बढ़ेगी ठंड

पंजाब
पंजाब भर में एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है और उमस ने लोगों को परेशान किया हुआ है। इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ौतरी दर्ज की गई है। वहीं जालंधर शहर में प्रदूषण भी बढ़ने लगा है और एयर क्वालिटी इंडेक्स 150 पार कर गया है।
अगले तीन दिन राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक दिन का तापमान 35-36 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। इस दौरान तेज धूप और उमस होगी। मौसम विभाग का कहना है कि 5 अक्टूबर को मौसम करवट लेगा। इसके बाद बादल छाने के साथ ही सुबह और शाम की ठंडक भी बढ़नी शुरू हो जाएगी।
बता दें कि पंजाब से मानसून 25 सितंबर को विदा हो चुका है। इसके बाद अब लोगों को ठंड का इंतजार है क्योंकि त्योहारों का सीजन आ गया है पर पंजाब में अभी भी काफी गर्मी पड़ रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
What's Your Reaction?






