1 अक्टूबर से बदल जाएगा आपका बजट: जानें 5 नए नियम जो सभी को जानना जरूरी

Sep 29, 2025 - 03:44
 0  6
1 अक्टूबर से बदल जाएगा आपका बजट: जानें 5 नए नियम जो सभी को जानना जरूरी

नई दिल्ली 
हर महीने की पहली तारीख की तरह, आने वाली 1 अक्टूबर 2025 से आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई अहम नियम बदलने वाले हैं। रेलवे टिकट बुकिंग, UPI से लेनदेन, पेंशन और गैस सिलेंडर की कीमतों तक इन 5 बड़े बदलावों का सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा।

एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की उम्मीद
त्योहारी सीजन शुरू होने के कारण, उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत की उम्मीद है। पिछले महीनों में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी। इस बार 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम कम होने की संभावना है, जिससे आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सकती है।

रेलवे टिकट बुकिंग के नए नियम
रेलवे ने टिकट धांधली और कालाबाजारी को रोकने के लिए टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव किया है, जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे:
तत्काल टिकट पर असर: टिकट काउंटर खुलने के शुरुआती 15 मिनट तक, केवल वही लोग टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार कार्ड IRCTC अकाउंट से लिंक होगा। यह नियम फिलहाल तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू होगा।

UPI लेनदेन में बड़ा बदलाव (P2P ट्रांजैक्शन)
ऑनलाइन धोखाधड़ी (ऑनलाइन फ्रॉड) को रोकने और यूजर्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने UPI से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो 1 अक्टूबर से प्रभावी हो सकते हैं:

P2P फीचर हटने की संभावना: सबसे बड़ा बदलाव यह है कि UPI ऐप्स (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm) से P2P (व्यक्ति से व्यक्ति) ट्रांजैक्शन फीचर हटाया जा सकता है। इसका मतलब है कि 1 अक्टूबर से आप UPI ऐप्स पर सीधे एक-दूसरे को पैसे भेजने का विकल्प इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में बदलाव
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में भी 1 अक्टूबर 2025 से गैर-सरकारी सब्सक्राइबर्स के लिए बड़े बदलाव किए गए हैं:
इक्विटी में ज्यादा निवेश: अब गैर-सरकारी सब्सक्राइबर्स अपनी पूरी पेंशन राशि का 100% तक इक्विटी (शेयर मार्केट से जुड़ी स्कीम) में निवेश कर सकेंगे। पहले यह सीमा केवल 75% थी।
PRAN खोलने पर चार्ज: प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को अब PRAN (स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या) खोलने और मेंटेनेंस पर चार्ज देना होगा:

फिजिकल PRAN कार्ड: ₹40
ई-PRAN किट: ₹18
एनुअल मेंटेनेंस चार्ज: ₹100 प्रति अकाउंट

अटल पेंशन योजना (APY) शुल्क में राहत
अटल पेंशन योजना (APY) और NPS लाइट सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है कि उनके लिए PRAN खोलने और मेंटेनेंस का चार्ज केवल ₹15 रहेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इन योजनाओं में ट्रांजैक्शन पर कोई फीस नहीं लगेगी।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0