ब्रिटिश संसदीय प्रतिनिधिमंडल से माननीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता की शिष्टाचार भेंट

लोकतंत्र, सतत विकास और विरासत पर केंद्रित भारत-ब्रिटेन संवाद
नई दिल्ली, 5 अगस्त 2025
दिल्ली विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने आज ब्रिटेन की संसद की उपाध्यक्ष श्रीमती नुसरत घानी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाक़ात दिल्ली विधान सभा परिसर में हुई।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा, “भारत और ब्रिटेन के बीच साझा लोकतांत्रिक मूल्य और ऐतिहासिक संबंध हमारी आधुनिक साझेदारी को दिशा देते हैं।” उन्होंने भारत-ब्रिटेन संबंधों में हो रहे रणनीतिक परिवर्तन, जैसे व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA) और इंडिया-यूके विज़न 2035 का ज़िक्र करते हुए कहा कि दोनों देश अब व्यापार, शिक्षा, रक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे अनेक क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल गणमान्य व्यक्तियों में हाउस ऑफ कॉमन्स की क्लर्क असिस्टेंट सारा डेवीस, उपाध्यक्ष की निजी सचिव अबीगेल सैमुअल्स, ब्रिटिश उच्चायोग में राजनीतिक मामलों की प्रमुख नटैलिया लेह, उपप्रमुख अलेक्ज़ेंड्रा नोएल्स, वरिष्ठ सलाहकार भावना विज और राजनीतिक सलाहकार पारुल काविया शामिल थीं।
बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर विशेष चर्चा हुई। श्री गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में 1.7 लाख से अधिक भारतीय छात्र ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने गुरुग्राम में साउथहैम्पटन विश्वविद्यालय के आगामी परिसर की पहल का स्वागत किया और 2022 में हुए शैक्षणिक डिग्रियों की पारस्परिक मान्यता को एक अहम कदम बताया।
श्री गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिक पहलों से भी प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया, जिनमें ई-विधान प्रणाली (NeVA) के माध्यम से पूरी तरह पेपरलेस कार्यप्रणाली अपनाना और 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र की शुरुआत प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा देश की पहली नेट-जीरो कार्बन विधान सभा बन चुकी है।
माननीय अध्यक्ष ने यह भी बताया कि विधानसभा भवन, जो कभी ब्रिटिश इम्पीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल का मुख्यालय था, को राष्ट्रीय विरासत के रूप में पुनर्स्थापित किया जा रहा है। इस दिशा में उन्होंने ब्रिटिश परिषद से ऐतिहासिक अभिलेख उपलब्ध कराने का अनुरोध किया ताकि इस संस्था की गौरवमयी विरासत को सहेजा जा सके।
प्रतिनिधिमंडल की श्रीमती नुसरत घानी ने दिल्ली विधान सभा की मेज़बानी और पहलों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है, बल्कि 21वीं सदी की लोकतांत्रिक और सतत शासन व्यवस्था का आदर्श भी प्रस्तुत कर रही है। उन्होंने संसदों के बीच आपसी सहयोग और जनता से संवाद को और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक का समापन लोकतांत्रिक मूल्यों और संस्थागत सहयोग को और मज़बूत करने के संकल्प के साथ हुआ। यह संवाद भारत और ब्रिटेन के संसदीय संबंधों को नए आयाम देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
What's Your Reaction?






