तीज महोत्सव ‘सिंदूर उत्सव’ — भव्यता, सौंदर्य और सनातन संस्कृति का दिव्य संगम

दिनांक: 25 जुलाई शुक्रवार 2025,
स्थान: श्री राम मंदिर, A block आनंद विहार, दिल्ली में अमला एस्पायरिंग आर्ट्स द्वारा आयोजित तीज महोत्सव ‘सिंदूर उत्सव एक अद्वितीय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक वातावरण मनाया गया। यह उत्सव केवल एक पारंपरिक पर्व का आयोजन नहीं था, बल्कि नारी सशक्तिकरण, सनातन मूल्यों और भारतीय सौंदर्यबोध का जीवंत प्रदर्शन था।
कार्यक्रम का नेतृत्व और संकल्पना- सुषमा गर्ग जी, अध्यक्ष – अमला एस्पायरिंग आर्ट्स, और गुंजन गुप्ता जी सनरक्षक, संस्थापक – अमला NGO और आयोजन समिति की पूरी टीम ने अत्यंत कुशलता व समर्पण के साथ किया। इन दोनों व्यक्तित्वों की सूझ-बूझ और गरिमा ने इस आयोजन को भव्यता के शिखर तक पहुंचाया।
मुख्य आकर्षण:
• रंगारंग पारंपरिक तीज नृत्यगीत, चाटपकोडी, नृत्य प्रतियोगिताएं, ओककविता-पाठ, और भजन गायन
• कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई प्रसिद्ध गायिका रश्मि भारद्वाज जी ने, जिनकी संगीतमयी प्रस्तुति ने समस्त दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
• प्रदर्शनी स्टॉल्स में पारंपरिक कला, योग, घरेलू उत्पाद, फूड स्टार्टअप्स और हस्तनिर्मित वस्तुओं की सुंदर झलक देखने को मिली।
• आयोजन के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि का संदेश:
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नूपुर शर्मा जी ने तीज महोत्सव की संस्कृतिक महत्वता और इसकी सनातन धर्म से जुड़ी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इसे हर और हरि के शाश्वत प्रेम का प्रतीक बताया ।
और भी अनेक अतिथियों बबीता मल्होत्रा, मेघा आहूजा जी ने
कार्यक्रम में सबको अनेकों पुरस्कार से सम्मानित किया गया
आकर्षण का केंद्र रहा
प्रथम पुरस्कार साइकिल
कार्यक्रम की सबने भूरी भूरी प्रशंसा की ।
इसके साथ और भी अनेक गणमान्य अतिथियों ने सम्मान आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
What's Your Reaction?






