चोरी करने घर में घुसे युवक की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में तनाव

Jun 4, 2025 - 12:14
 0  10
चोरी करने घर में घुसे युवक की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में तनाव

पटना

पटना के मोकामा प्रखंड के दरियापुर गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपी है कि वह घर में चोरी की नीयत से घुसा था। इसके बाद घरवालों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसे मार डाला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लाेगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना के बाद इलाके में तनाव है। पुलिस लगातार इलाके में कैंप कर रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ कर छानबीन में जुट गई है।

लोगों का कहना हे कि दरियापुर में चोरी की नियत से घर में घुसे एक युवक मोहम्मद नेयाज उर्फ बुलेट की पीट-पीट हत्या कर दी गयी। इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गई है। सूचना पाकर हाथीडाह पुलिस ने शव को कब्जे में कर तफ्तीश शुरु कर दी है। युवक के गले में भी निशान पाए गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दरियापुर गांव स्थित युवक मोहम्मद नेयाज मानसिक रुप से अर्ध विक्षिप्त था। सुबह में  गांव के ही मोहम्मद शरीफ के घर घुस गया, जहां उसे चोरी करने के आरोप में घर के लोगो ने पकड़ कर बेरहमी से लोगो ने लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी। घटना की सूचना मिलते परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। वही घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतक बुलेट के शव को मोहम्मद शरीफ के घर से बरामद कर् ली है। शव को जब्त कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0