हरियाणा के करनाल का एक युवक अमेरिका की आर्मी में सार्जेंट के पद पर हुआ प्रमोट

Jun 20, 2025 - 14:14
 0  8
हरियाणा के करनाल का एक युवक अमेरिका की आर्मी में सार्जेंट के पद पर हुआ प्रमोट

करनाल
हरियाणा के करनाल का एक युवक अमेरिका की आर्मी में सार्जेंट के पद पर प्रमोट हुआ है। युवक स्टडी वीजा पर अमेरिका गया हुआ था। पढ़ाई के दौरान ही उसका चयन यूएस आर्मी में ई-1 रैंक पर हो गया था। प्रमोट होते हुए युवक आज यूएस आर्मी में ई-5 रैंक तक पहुंच चुका है। युवक करनाल के गांव गोरगढ़ का रहने वाला आशीष है। आशीष अब 12 सप्ताह की ट्रेनिंग पर है। वहीं बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
 
आशीष के पिता सुरेश कुमार इंद्री के बरसालू के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है और किसान है। आशीष 12वीं कक्षा के बाद स्टडी वीजा पर अगस्त-2021 में अमेरिका चला गया था। जिसके लिए परिवार ने अपने बजट से करीब तीन लाख रुपए खर्च किए थे। उसने अमेरिका के सेंट लुइस में यूनिवर्सिटी आॅफ मिस्सोरी सेंट लुइस में बेचलर आॅफ साइबर सिक्योरिटी में एडमिशन लिया। दिसंबर-2022 में आशीष की पीआर हो गई।

जब आशीष थर्ड ईयर में हुआ तो उसने यूएस आर्मी के लिए अप्लाई कर दिया। फरवरी-2024 में आशीष यूएस आर्मी में ई-1 रैंक पर भर्ती हो गया। आशीष पढ़ने में बहुत होशियार था और प्रमोशन के लिए कोर्स क्लियर करता रहा। उसे करीब डेढ़ साल ही हुआ होगा, वह आज ई-5 रैंक तक पहुंच चुका है। उसकी आगे की पढ़ाई भी आर्मी के माध्यम से ही हो रही है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0