तहसीलदार के बाद अब सिरसा जिला परिषद के सीईओ डॉ सुभाष कुमार गोकुल सेतिया रडार पर

सिरसा
सिरसा से कांग्रेस के विधायक के निशाने पर लगातार अधिकारी आ रहे हैं। दो दिन पहले विधायक गोकुल सेतिया कि शिकायत पर सिरसा के तहसीलदार भुवनेश कुमार को हरियाणा सरकार की ओर से सस्पेंड किया गया था। अब सिरसा जिला परिषद के सीईओ डॉ सुभाष कुमार गोकुल सेतिया की रडार पर है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर लाइव होकर गोकुल सेतिया ने सीईओ डॉ सुभाष कुमार की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए थे।
गोकुल सेतिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीईओ के पास सरकार की ओर से गांवों के विकास कार्य के लिए फंड तो आ रहा है लेकिन कोई विकास कार्य नहीं हो रहे है। जिसके चलते गांवों की हालत दयनीय बनी हुई है। सेतिया ने सख्त लहजे में कहा कि सीईओ सिरसा के गांवों में विकास कार्य जल्द से जल्द करवा दो नहीं तो एक्शन होगा। उन्होनें कहा कि सीईओ की शिकायत पंचायत मंत्री कृष्ण कुमार पंवार से की है। हमें उम्मीद है कि पंचायत मंत्री कृष्ण कुमार पंवार जल्द से जल्द सीईओ के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
What's Your Reaction?






