डकोटा जॉनसन के महाकुंभ पहुंचने पर ऐश्वर्या राय दंग, एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया वायरल

Dec 5, 2025 - 15:14
 0  6
डकोटा जॉनसन के महाकुंभ पहुंचने पर ऐश्वर्या राय दंग, एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया वायरल

लॉस एंजिल्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय यूं तो कम नजर आती हैं लेकिन जब किसी इवेंट में वह स्पॉट होती हैं, सबका दिल जीत लेती हैं। उन्हें इस वक्त रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 में देखा गया। जहां वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। इस इवेंट में उन्हें '50 शेड्स ऑफ ग्रे' एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ देखा गया। दोनों ने इस दौरान 'महाकुंभ' के बारे में बात की और साथ में मीडिया को पोज भी दिया।

ऐश्वर्या राय और डकोटा जॉनसन के साथ में कई वीडियोज इंटरनेट पर सामने आए, जहां पर उन्हें देख फैंस खुश हो गए। इस दौरान हॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने इंडिया टूर के बारे में भी बताया कि वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड क्रिस मार्टिन के साथ भारत आई थीं, जब उनका वहां कॉन्सर्ट हुआ था। उस समय वो दोनों महाकुंभ मेले में भी गए थे। एक्ट्रेस ने कहा कि 'हम महाकुंभ भी गए थे।' जिसे सुनते ही जया बच्चन की बहू हैरान हो गईं और कहा, 'वाह तुमने ये भी किया? बढ़िया।'

डकोटा जॉनसन के साथ ऐश्वर्या राय
इवेंट का एक वीडियो फैन क्लब ने शेयर किया और लिखा, 'जब मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस की मुलाकात 50 शेड्स ऑफ ग्रे से हुई।' वहीं, दूसरे वीडियो में एक्ट्रेस ने डेसिहा अल्बा और जोमाना आर अलराशिद के साथ भी पोज दिया।

ऐश्वर्या राय के गाउन की कीमत
ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक ड्रेस में कुछ फोटोज पोस्ट की थीं। उन्होंने डोल्से एंड गब्बाना का डिजाइन किया आउटफिट पहना था, जिसकी कीम 5.40 लाख रुपये है। उन्हें इस अवतार में देख हर कोई उनकी बलाएं ले रहा था। एक्ट्रेस को आखिरी बार स्क्रीन पर 'पोन्नियन सेलवन 2' में देखा गया था। और उसके बाद वह फिल्मों में नजर नहीं आईं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0