अमेरिका: हिंदू मंदिर पर फिर हमला, भारत विरोधी संदेश लिखे गए; साल में चौथा मामला

Aug 13, 2025 - 16:44
 0  6
अमेरिका: हिंदू मंदिर पर फिर हमला, भारत विरोधी संदेश लिखे गए; साल में चौथा मामला

नई दिल्ली
अमेरिका में हिंदू मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जहां ऐसी ही एक और घटना सामने आई है। ताजा मामले में कुछ बदमाशों ने इस हफ्ते की शुरुआत में इंडियाना में एक हिंदू मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया, जहां मंदिर की नेमप्लेट को बिगाड़ गया। बदमाशों द्वारा मंदिर परिसर की दीवारों पर भारत और हिंदू विरोधी स्लोगन भी लिखे गए। यह घटना 10 अगस्त को ग्रीनवुड सिटी स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में हुई।

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने की कड़ी निंदा
इस घटना की शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कड़ी निंदा की है और इसे निंदनीय बताया है। उन्होंने इस बारे में बयान भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मंदिर के मुख्य साइनबोर्ड को विकृत कर दिया गया है। उन्होंने इसके साथ ही मंदिर क्षेत्र में उपद्रवियों के खिलाफ सतर्कता बरतने का आह्वान किया है।
 
वाणिज्य दूतावास ने क्या-क्या लिखा?
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अपने X पोस्ट में लिखा, 'वाणिज्य दूतावास समुदाय के संपर्क में है और त्वरित कार्रवाई के लिए मामले को कानून लागू करने अधिकारियों के सामने उठाया है। आज महावाणिज्यदूत ने ग्रीनवुड के माननीय मेयर सहित भक्तों और स्थानीय नेतृत्व की एक सभा को संबोधित किया, जिसमें एकता और एकजुटता और उपद्रवियों के खिलाफ सतर्कता का आह्वान किया गया।'

एक साल के भीतर चौथा ऐसा हमला
बता दें कि यह एक साल से भी कम समय के अंदर चौथी घटना है, जब किसी मंदिर पर हमला किया गया है। इससे पहले मार्च में भी अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित एक बीएपीएस हिंदू मंदिर को कुछ अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया था। तब उस समय के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की थी और इसे 'घृणित' करार दिया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0