अनिल विज एक्शन मोड में, लापरवाही बरतने पर SDO समेत 6 को किया सस्पेंड

Jul 9, 2025 - 09:44
 0  6
अनिल विज एक्शन मोड में, लापरवाही बरतने पर SDO समेत 6 को किया सस्पेंड

करनाल
 हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने बिजली निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण एक किसान की मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने निगदू बिजली उपमंडल अधिकारी एसडीओ मोहित कुमार, जेई सुनील कुमार और 4 लाइनमैन दीपक, अजीत, सत्यवान और विकास को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।

इस मामले में रविवार को हैबतपुर गांव के पास खेतों में करंट से एक किसान राजेश (42) की मौत हो गई थी। मृतक के स्वजन ने पुलिस व प्रशासन से बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

स्वजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने राजेश का शव रोड पर रख तीन घंटे तक जाम भी लगाया था। मृतक के चचेरे भाई प्रदीप कुमार ने शिकायत में बताया कि खेतों में बिजली की लटकी हुई तारों को ठीक करने बारे कई बार निगदू एसडीओ मोहित कुमार, जेई व लाइनमैन को शिकायत दे चुके थे। लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

स्वजन ने कर्मियों पर काम के लिए रिश्वत मांगने तक के आरोप लगाए थे। पुलिस ने तब बिजली निगम के अधिकारियों पर निगदू थाना में केस दर्ज किया था। लेकिन पुलिस ने अन्य एक्शन लेने संबंधित कोई कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीणों ने मामला मंत्री विज के पास पहुंचाया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0