बेगूसराय: रिश्वत लेते सहकारिता पदाधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

Sep 24, 2025 - 09:44
 0  6
बेगूसराय: रिश्वत लेते सहकारिता पदाधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

बेगूसराय

बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को बेगूसराय जिले में मुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव निवासी और परिवादी अखिलेश कुमार ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी कि मुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजीत शंकर प्रसाद के द्वारा रसीदपुर पैक्स का गोदाम बनाने के लिए दिए गए आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्दष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद कांड अंकित कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुसंधानकर्त्ता श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।

सूत्रों ने बताया कि धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त रंजीत शंकर प्रसाद को दस हजार रूपए रिश्वत लेते हुए जीरो माईल, बेगूसराय स्थित मीरा मोटल रेस्टोरेंट के समीप से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे भागलपुर निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0