BJP नेता धनखड़ का वार: 70 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की मांग पर हुड्डा पर साधा निशाना

Sep 18, 2025 - 13:14
 0  6
BJP नेता धनखड़ का वार: 70 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की मांग पर हुड्डा पर साधा निशाना

झज्जर
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और वरिष्ठ नेता ओपी धनखड़ ने गुरूवार को झज्जर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथों लिया। हाल ही में हुड्डा द्वारा बर्बाद फसलों के लिए 70 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजे की मांग पर तंज कसते हुए धनखड़ ने कहा कि "अपने दस साल के कार्यकाल में हुड्डा किसानों को डेढ़-डेढ़ रुपये के चेक थमाते थे, और आज बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। किसान मुद्दों पर बात करते हुए धनखड़ ने दावा किया कि भाजपा सरकार के प्रयासों से हरियाणा भर में जल निकासी की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है।

धनखड़ झज्जर स्थित नेहरू कॉलेज में आयोजित ‘लोंग डे बाजार’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अगर मौसम अनुकूल रहा, तो राज्य में रबी की फसल बेहतर होने की पूरी उम्मीद है। बीमा योजनाओं को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि हुड्डा सरकार के समय किसानों को बीमा कंपनियों के नाम पर सिर्फ ठगा गया। आज वही बीमा कंपनियां किसानों को 30 से 35 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दे रही हैं।

धनखड़ ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी नीतियों के दम पर काम कर रही है, जबकि कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है। इस मौके पर उन्होंने लोग डे बाजार में स्टॉल लगाने वाले छात्राओं की भी खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि छात्रों और कॉलेज का इस दिशा में कदम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज के समय की जो डिमांड पर उसी पर इन छात्रों का फोकस है। युवा प्रतिभा के धनी है।

राहुल गांधी पर तीखा हमला
धनखड़ ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का पूरा जीवन केवल आरोप लगाने में ही बीत जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आज विश्व में यदि कोई शानदार नेतृत्व है, तो वह नरेंद्र मोदी के रूप में भारत के पास है। धनखड़ झज्जर स्थित नेहरू कॉलेज में आयोजित ‘लोंग डे बाजार’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब जनता से नहीं, बल्कि घुसपैठियों से वोट मांग रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0