CM सैनी कर सकते हैं बड़ा ऐलान- हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट होना है

Jul 16, 2025 - 05:14
 0  6
CM सैनी कर सकते हैं बड़ा ऐलान- हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट होना है

चंडीगढ़
हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) होना है। सीईटी के सफल आयोजन के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। सीईटी अभ्यर्थियों के लिए सरकार 8000 बसों का इंतजाम कर रही है। इसके लिए हरियाणा के परिवहन विभाग को निर्देश जारी किए जा चुके है। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए स्टेज कैरिज स्कीम के तहत चलने वाली बसों के अलावा स्कूलों और कॉलेजों की बसों को भी शामिल किया जा सकता है।

अभ्यर्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल विज भी पूरी नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूर्व की तरह अभ्यर्थियों का किराया माफ कर सकते हैं। गौरतलब है कि 13.48 लाख युवाओं ने सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम की प्लानिंग में जुटा हुआ है। हालांकि आयोग अभी एडमिट कार्ड जारी करेगा मगर प्रयास किया जा रहा है कि पहले की तरह पड़ोसी जिले में ही अभ्यर्थियों को एग्जाम देने के लिए जाना पड़े।   

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0