पंजाब में करप्शन जांच, विजिलेंस SSP को सस्पेंड, अमृतसर के ₹55 करोड़ टेंडर मामले में कार्रवाई

Dec 27, 2025 - 11:14
 0  8
पंजाब में करप्शन जांच, विजिलेंस SSP को सस्पेंड, अमृतसर के ₹55 करोड़ टेंडर मामले में कार्रवाई

अमृतसर
 पंजाब सरकार ने अमृतसर के SSP विजिलेंस लखबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई एक सीनियर IAS अधिकारी की शिकायत के बाद की गई है। हालांकि, अभी तक किसी उच्च अधिकारी द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

जानकारी के अनुसार, SSP को निलंबित करने के पीछे शिकायत में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह पहला मामला नहीं है जब अमृतसर में SSP पर ऐसे आरोप लगे हैं।

उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर चल रही खबरों के माध्यम से ही उन्हें इस बारे में जानकारी मिल रही है। चर्चा यह भी है कि इस मामले से जुड़ी एफआईआर को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।

गौरतलब है कि लखबीर सिंह की तैनाती अप्रैल महीने में अमृतसर में हुई थी। उनके कार्यकाल के दौरान ब्लैकमेलिंग और भ्रष्टाचार से जुड़े कई बड़े आरोपितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मामले को लेकर स्थिति फिलहाल अस्पष्ट बनी हुई है।

पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि इससे पहले इसी वर्ष अप्रैल महीने में पंजाब सरकार ने विजिलेंस ब्यूरो के चीफ डायरेक्टर समेत दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया था। उस समय आरोप था कि इन अधिकारियों ने कथित ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में समय रहते कार्रवाई नहीं की और मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।

उस कार्रवाई के बाद सरकार ने यह स्पष्ट संकेत दिया था कि भ्रष्टाचार, लापरवाही और कर्तव्य में कोताही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे अधिकारी कितना ही वरिष्ठ क्यों न हो।

रंजीत एवेन्यू प्रोजेक्ट में करोड़ों का गबन

सूत्रों के मुताबिक, अमृतसर के प्रमुख इलाके रंजीत एवेन्यू में 55 करोड़ रुपये के एक टेंडर प्रोजेक्ट में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ। इसके बजाय, करोड़ों रुपये का गबन किया गया और पैसे कई लोगों में बांट दिए गए। इस मामले की शिकायत सरकार तक पहुंच चुकी थी, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। यह कदम राज्य प्रशासन की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है।

गौरतलब है कि लखबीर सिंह को इसी वर्ष मार्च में अमृतसर में विजिलेंस विभाग का एसएसपी नियुक्त किया गया था। 25 जून 2025 को चर्चित  विक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी से जुड़ी कार्रवाई में भी उनकी अहम भूमिका बताई जाती रही है। लेकिन कुछ ही महीनों के भीतर उन पर भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप सामने आए, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई। इससे पहले भी अमृतसर देहाती  के एसएसपी मनिंदर सिंह को निलंबित किया जा चुका है, जिससे पुलिस महकमे में हलचल बनी हुई है।
  

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0