जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव, इस तारीख तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र

Dec 1, 2025 - 13:44
 0  6
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव, इस तारीख तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र

फिरोजपुर
जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने बताया कि जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए नॉमिनेशन पेपर दाखिल करने का प्रोसेस 1 दिसंबर से शुरू होगा और नॉमिनेशन पेपर दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर तय की गई है। दाखिल किए गए नॉमिनेशन पेपर की जांच 5 दिसंबर को होगी। नॉमिनेशन 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक वापस लिए जा सकेंगे।

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए वोटिंग 14 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगी और वोटों की गिनती 17 दिसंबर को सुबह 8 बजे से इसके लिए बनाए गए काउंटिंग सेंटर पर होगी। ज़िला परिषद के नॉमिनेशन पेपर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ज) के ऑफिस में, पंचायत समिति ब्लॉक फिरोजपुर के नॉमिनेशन पेपर नायब तहसीलदार फिरोजपुर के ऑफिस में, ब्लॉक घल खुर्द के नायब तहसीलदार तलवंडी भाई के, ब्लॉक के तहसीलदार जीरा के ऑफिस में, गुरुहरसहाए ब्लॉक के तहसील कॉम्प्लेक्स में, ब्लॉक के नायब तहसीलदार मक्खू के ऑफिस में और ब्लॉक ममदोट के मार्केट कमेटी ममदोट में जमा किए जाएंगे। उन्होंने वोटरों से अपील की कि वे बिना किसी डर और लालच के अपने वोट का इस्तेमाल करें। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0