गोपाल कांडा के ठिकानों पर ED की बड़ी कार्रवाई, 22 घंटे तक चला तलाशी अभियान

Oct 1, 2025 - 17:14
 0  6
गोपाल कांडा के ठिकानों पर ED की बड़ी कार्रवाई, 22 घंटे तक चला तलाशी अभियान

हरियाणा 
गुरुग्राम स्थित पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के घर और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब 22 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार ED की टीम रविवार सुबह करीब 6 बजे कांडा के सिविल लाइंस स्थित आवास और कार्यालय पर पहुंची थी। तलाशी कार्रवाई देर रात तक चलती रही और सोमवार तड़के लगभग 4 बजे टीम वापस लौटी।

सूत्रों का कहना है कि ईडी ने इस दौरान कई अहम दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। तलाशी के समय उनके घर के बाहर दो गाड़ियां खड़ी देखी गईं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामले में की गई है। उल्लेखनीय है कि लगभग दो 2 साल पहले भी ED ने कांडा के खिलाफ कार्रवाई की थी और उस दौरान गोवा स्थित उनके कैसिनो पर छापेमारी की गई थी। अब दोबारा हुई इस तलाशी से मामले में नए खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0