इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 387 रन, भारत का पहला विकेट गिरा, जोफ्रा आर्चर ने यशस्वी को भेजा पवेलियन

Jul 11, 2025 - 14:14
 0  6
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 387 रन, भारत का पहला विकेट गिरा, जोफ्रा आर्चर ने यशस्वी को भेजा पवेलियन

लॉर्ड्स 
इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में पहली पारी में 387 रन बनाए हैं। इसके जवाब में भारत ने पहला विकेट गंवा दिया है। जो रूट ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को मैच के दूसरे दिन तीन झटके दिए हैं। उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स (44) और जो रूट (104) को क्लीन बोल्ड किया और फिर क्रिस वोक्स को कैच आउट करवाया। दूसरे दिन लंच के बाद मोहम्मद सिराज ने जेमी स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जेमी 56 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्च 4 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। उन्होंने पांच विकेट हॉल भी लिया। बशीर और ब्रायडन कार्स क्रीज पर मौजूद हैं।

भारत का पहला विकेट गिरा
भारतीय टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है। यशस्वी 13 रन बनाकर आउट हुए।

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 387 रन
इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट में पहली पारी में 112.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 387 रन बनाए हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल लिए। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0