पूर्व CM के पोते भव्य बिश्नोई का अनोखा अंदाज, कल्टीवेटर पर टंगा उद्घाटन बोर्ड

Aug 11, 2025 - 14:44
 0  6
पूर्व CM के पोते भव्य बिश्नोई का अनोखा अंदाज, कल्टीवेटर पर टंगा उद्घाटन बोर्ड

हिसार

हरियाणा में पूर्व CM चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह फोटो आदमपुर के गांव डोभी का है। दरअसल, गांव डोभी में बन 8 लाख रुपए की लागत से गली बनाई गई है।

इस गली का निर्माण पहले हो चुका है। इस गांव के सरपंच आजाद सिंह ने पूर्व विधायक को खुश करने के लिए नई बन चुकी रोड का एक बोर्ड तैयार करवाया। इस बोर्ड पर पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई को नई गली बनवाने का श्रेय दिया गया।

सरपंच को बोर्ड लगाने जगह नहीं मिली तो ट्रैक्टर के कल्टीवेटर पर ही बोर्ड लगाकर उद्घाटन करवा दिया। यह फोटो विधायक भव्य बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला हुआ है जो जमकर ट्रोल हो रहा है।

दरअसल, गांव डोभी में पीडब्ल्यूडी के रोड से लेकर भूप सिंह गिल की ढाणी तक रोड बनाया गया था जो बनकर तैयार हो चुका है। इसका उद्घाटन करने के लिए सरपंच ने पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई को बुलाया था।

बाद में दी सफाई, कहा-कल्टीवेटर का सहारा लिया था कल्टीवेटर पर उद्घाटन बोर्ड टंगवाने के बाद फोटो वायरल होते ही अब भव्य बिश्नोई के प्रेस सचिव मोहित सफाई दे रहे हैं, उनका कहना है कि पूर्व विधायक ने जिस गली का उद्घाटन किया था वह बनकर तैयार हो चुकी थी। बोर्ड लगाने का तब समय नहीं था तो कल्टीवेटर का सहारा लिया गया था, ताकि बोर्ड गिरे ना।

6 महीने पहले प्रोटोकॉल तोड़ चुके विधायक वहीं बता दें कि आज से 6 महीने पहले पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटे पूर्व BJP विधायक भव्य बिश्नोई के प्रोटोकॉल तोड़ने का एक मामला सामने आया था। उन्होंने आदमपुर में खुद को विधायक दिखाकर खाल (खेतों में पानी पहुंचाने वाली छोटी नहर) का उद्घाटन कर दिया था। वहां लगे शिलापट्‌ट में उनके नाम के नीचे विधायक लिखा हुआ था।

इतना ही नहीं, भव्य बिश्नोई ने इसका फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर दिया था। उनके इस काम के तुरंत बाद ही हिसार में सियासत गरमा गई थी। स्थानीय कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि भव्य लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

इसके बाद शिलापट्ट पर मार्कर से करेक्शन कर विधायक से पहले पूर्व लिखवा दिया था। इस बारे में जब सुंडावास गांव के सरपंच संपत सिंह से बात की गई थी तो उन्होंने कहा कि गलती से पत्थर मिस प्रिंट हो गया था। उसे बाद में बदल दिया गया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0