हरसिमरत कौर बादल का बयान: चंडीगढ़ बिल रोका गया है, वापस नहीं लिया गया — संसद में चर्चा जरूरी
चंडीगढ़
दिल्ली में शीतकालीन सत्र से पहले शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र सरकार से दो अहम मांगें उठाईं। उन्होंने कहा कि देशभर में गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाया जा रहा है, इसलिए संसद सत्र की शुरुआत उनकी श्रद्धांजलि अर्पित करके की जानी चाहिए। हरसिमरत कौर बादल ने कहा, “मैंने सरकार और सदन के नेताओं से अपील की है कि गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धांजलि देकर सत्र की शुरुआत की जाए। पूरा देश इस पावन अवसर को मना रहा है।”
चंडीगढ़ बिल पर नाराजगी
सांसद बादल ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कुछ विधेयकों पर भी कड़ा ऐतराज़ जताया। उन्होंने कहा कि हाल में प्रस्तुत कई बिल ऐसे हैं जो देश की संघीय संरचना को कमजोर करते हैं और इससे पंजाब की शांति व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। उन्होंने विशेष रूप से उस चंडीगढ़ बिल का उल्लेख किया, जिसे फिलहाल रोका गया है लेकिन वापस अभी तक नहीं लिया गया। इस पर उन्होंने कहा, “चंडीगढ़ का बिल रोका गया है, वापस नहीं लिया गया। इस पर चर्चा होनी चाहिए। सरकार को बताना चाहिए कि पंजाब को चंडीगढ़ कब दिया जाएगा।”
पंजाब के अधिकारों की रक्षा की मांग
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि केंद्र सरकार को पंजाब की भावनाओं का सम्मान करते हुए ऐसे किसी भी कदम से बचना चाहिए जिससे राज्य की स्वायत्तता या अधिकारों पर आंच आए। उन्होंने चेताया कि बार-बार ऐसे बिल लाना पंजाब की शांति व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0