हरियाणा कैबिनेट की बैठक 1 अगस्त को, मानसून सत्र पर होगी चर्चा

चंडीगढ़
हरियाणा सरकार ने एक अगस्त को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से ये जानकारी दी गई। बैठक में मानसून सत्र की तारीखों पर मुहर लगेगी। मानसून सत्र अगस्त के तीसरे हफ्ते में हो सकता है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
दरअसल, हाल ही में दक्ष प्रजापति की जयंती पर स्टेट लेवल समारोह में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सीएम से मांग रखी थी कि ओबीसी के लिए सरकार ये फैसला ले। इसके बादप्रेस कॉन्फ्रेंस में भी गंगवा ने दावा किया कि सीएम जल्द ही ये फैसला लेंगे। इसको लेकर सरकार तैयारी कर रही है।
What's Your Reaction?






