हरियाणा सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को 300 करोड़ किए जारी, IMA ने हड़ताल खत्म करने से किया इनकार

Aug 5, 2025 - 10:44
 0  8
हरियाणा सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को 300 करोड़ किए जारी, IMA ने हड़ताल खत्म करने से किया इनकार

चंडीगढ़ 

भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) के बढ़ते दबाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत-आयुष्मान हरियाणा योजना के तहत 300 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी कर दी है। हालांकि आईएमए की ओर से अभी तक हड़ताल वापसी का ऐलान नहीं किया गया है। 

आईएमए हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. महावीर पी. जैन ने इस पर कहा है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सरकार चाहती है कि प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का इलाज करें। लेकिन जब भुगतान महीनों तक अटका रहता है, तो अस्पतालों को डॉक्टरों, कर्मचारियों को वेतन देने और चिकित्सा खर्च संभालने में मुश्किल होती है।

फंड जारी होने के बावजूद, आईएमए ने भुगतान में देरी और विश्वास की कमी जैसे दीर्घकालिक मुद्दों का हवाला देते हुए अपना निर्णय वापस नहीं लिया है।

400 करोड़ रुपए अभी भी बकाया

आईएमए के पदाधिकारियों ने खुलासा किया कि निजी अस्पतालों को अभी भी 400 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया भुगतान नहीं मिला है। हरियाणा में इस योजना के तहत वर्तमान में लगभग 650 निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं। 29 जुलाई को, आईएमए ने घोषणा की थी कि बकाया भुगतान न होने पर ये अस्पताल 7 अगस्त से आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज बंद कर देंगे। डॉ. जैन ने कहा, भले ही 310 करोड़ रुपए अभी जारी किए जा रहे हों, लेकिन असली मुद्दा अविश्वसनीय और विलंबित भुगतान चक्र है।

1.35 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी

हरियाणा में 1.35 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए जा चुके हैं, और 3 हजार 990 करोड़ रुपए के 26.25 लाख अस्पताल में भर्ती होने की मंज़ूरी दी गई है। सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा के एक प्रश्न के उत्तर में, स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने लोकसभा को बताया कि केंद्र ने 60.40 केंद्र-राज्य वित्त पोषण मॉडल के तहत 607.73 करोड़ रुपए जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुरुपयोग को रोकने के लिए, उचित सत्यापन के बाद, दावों का निपटारा आदर्श रूप से 15-30 दिनों के भीतर किया जाना चाहिए।

क्या बोले डीजी हेल्थ

हरियाणा के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल ने तिमाही भुगतान जारी होने की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि यह शीघ्र ही अस्पतालों तक पहुंच जाएगा। उन्होंने योजना के दुरुपयोग की बात स्वीकार की है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0