हरियाणा का पहला हाईटेक बस डिपो तैयार, अगले महीने दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

Sep 19, 2025 - 06:14
 0  8
हरियाणा का पहला हाईटेक बस डिपो तैयार, अगले महीने दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

पानीपत 
पानीपत में पुराने बस स्टैंड को ई-बस डिपो में परिवर्तित किया गया है। डिपो में 40 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी, जिनकी उपलब्धता को लेकर हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटेड से बातचीत जारी है। माना जा रहा है कि 23 सितंबर को नई इलेक्ट्रिक बस स्टैंड का उद्घाटन होगा। यदि बसों की उपलब्धता में देरी हुई तो अक्टूबर के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा ई-बस डिपो का उद्घाटन किया जाएगा।

शहर में बनाए जाएंगे 14 नए बस स्टॉप 
पानीपत के ई-बस बेड़े में 40 नई बसें शामिल होंगी, जो शहर के साथ-साथ आस-पास के कस्बों तक सेवा प्रदान करेंगी। शहर में 14 नए बस स्टॉप बनाए जाएंगे, जबकि समालखा, शाहरपुर, असंध और घरौंडा क्षेत्र में भी अलग से बस स्टॉप होंगे। इसके अलावा, सिटी बस सेवा शामली तक संचालित की जाएगी। डिपो में आवश्यक सुविधाओं और बस स्टॉप के ठहराव की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। फिलहाल शहर में पांच इलेक्ट्रिक सिटी बसें चल रही हैं, जिनके अच्छे रिस्पांस के बाद 40 नई बसें खरीद ली गई हैं, जिनका संचालन अप्रैल से शुरू होगा। 

इलेक्ट्रिक बसों की अधिकतम गति तय
 इलेक्ट्रिक बसों की अधिकतम गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। इससे अधिक गति पर कंट्रोल रूम को सूचना मिलती है और चालक को जवाब देना होता है, जिससे यात्रा सुरक्षित बनी रहेगी। प्रदेश में कुल 450 अत्याधुनिक और वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 2450 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत है, जो यात्रियों को आरामदायक एवं प्रदूषण रहित सफर उपलब्ध कराएगी।

अक्टूबर के पहले सप्ताह में डिपो शुरू हो जाएगाः रोडवेज जीएम
पानीपत रोडवेज के जीएम विक्रम कांबोज ने बताया कि ई-बस डिपो का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और फिनिशिंग का काम जारी है। विभाग की ओर से अभी उद्घाटन के लिए आधिकारिक सूचना नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में डिपो शुरू हो जाएगा। उद्घाटन की तारीख बसों की उपलब्धता पर निर्भर करेगी और आदेश मिलने पर सूचना दी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0