राजस्थान में जोरदार बारिश, 10 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट
 
                                जयपुर
प्रदेश में आज 10 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, इसमें सबसे ज्यादा 175 एमएम बारिश भीलवाड़ा में दर्ज की गई। वहीं टोंक के निवाई में 165 एमएम पानी बरसा। जयपुर संभाग में अगले 3 दिनों के लिए अति भारी वर्षा का अनुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक तंत्र सक्रिय होने के कारण मानसून की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है।
आज पूर्वी राजस्थान में मानूसन सबसे ज्यादा सक्रिय नजर आ रहा है। भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और बारां में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
मानसून की तेज बारिश के चलते प्रदेश के बांधों में भी लगातार पानी की आवक हो रही है। बीते 48 घंटों में प्रदेश के बांधों में लगभग 240 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है। बड़े बांधों में कोटा का राणा प्रताप सागर, बांसवाड़ा का माही बजाज सागर और टोंक के बीसलपुर में लगातार पानी की आवक हो रही है। बीसलपुर बांध की बात करें तो यह अपनी पूरी क्षमता का अभी 51.44 प्रतिशत भरा हुआ है। बांध का गेज अभी 312.47 मीटर पर है।
जयपुर में तेज बारिश के कारण ट्रेनों के संचालन पर भी असर हुआ। इससे उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर रूट की दो प्रमुख ट्रेनों को रि-शेड्यूल किया है, इनमें जयपुर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और उदयपुर सिटी से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली एक्सप्रेस शामिल रहीं। गाड़ी संख्या 12956 : जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस आज जयपुर से अपने निर्धारित समय दोपहर 2 बजे के बजाय शाम 6 बजे रवाना होगी, इसके साथ ही गाड़ी संख्या 19609 : उदयपुर सिटी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस आज को उदयपुर से दोपहर 1:45 बजे के बजाय 3:30 बजे प्रस्थान करेगी।
What's Your Reaction?
 Like
        0
        Like
        0
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        0
        Love
        0
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        0
        Wow
        0
     
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 



 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            