अगर 'लूना' साथ होती तो बच जाती राधिका, कातिल बाप ने पहले ही कर दिया था जुदा

Jul 13, 2025 - 10:14
 0  6
अगर 'लूना' साथ होती तो बच जाती राधिका, कातिल बाप ने पहले ही कर दिया था जुदा

गुरुग्राम
गुरुग्राम में पिता के हाथों मारी गई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की दोस्त हंसिका राजपूत ने एक और वीडियो जारी करते हुए नए दावे किए हैं। हंसिका का कहना है कि राधिका यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद उसे पता चला कि उसकी हत्या की प्लानिंग तीन दिन से चल रही थी और साजिश के तहत हत्या से पहले उन लोगों को घर से दूर कर दिया गया था जो उसे बचा सकते थे। इसमें उसका पिटबुल डॉग भी शामिल है।

हंसिका राजपूत ने रविवार को अपने वीडियो का दूसरा हिस्सा इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें उसने कहा कि राधिका के घर जाकर उसे पता चला कि उसकी हत्या की प्लानिंग तीन दिन से चल रही थी। हंसिका ने कहा, 'उसकी मां को दूसरे कमरे में रखा था, भाई को किसी बहाने से बाहर भेज दिया था। राधिका के पास एक पिटबुल डॉग था लूना, उसने भी उसे बचा लिया होता, इसलिए उसे भी घर से दूर कर दिया गया था।' इससे पहले एफआईआर दर्ज कराने वाले राधिका के चाचा ने भी कहा था कि फर्स्ट फ्लोर पर जहां राधिका की हत्या की गई वहां उस तीन ही लोग थे, राधिका, उसके पिता और उसकी मां।

राधिका के दोस्त के दावे से उन उन दावों को बल मिल रहा है जिनमें कहा गया है कि राधिका की हत्या अचानक आवेश में आकर नहीं, बल्कि साजिश के तहत पूरी तरह प्लानिंग करके की गई है। 25 साल की राधिका यादव की गुरुग्राम के उसके घर में 10 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि उसके पिता ने ही उस पर पांच गोलियां दागीं, जिनमें से चार उसे लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

राधिका के पिता ने पुलिस को बताया है कि वह समाज से मिल रहे तानों की वजह से परेशान था। उसे लोग कह रहे थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है। राधिका की दोस्त हंसिका ने भी दावा किया है कि कुछ लोग राधिका की सफलता से जलन महसूस करते थे और इसलिए उसके पिता को ताने देकर भड़काते थे।

राधिका का पिता दीपक इस समय न्यायिक हिरासत में है। उधर, राधिका की मां का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए वह दवा लेकर दूसरे कमरे में थीं। राधिका की मां ने हत्या की वजह पता होने और पुलिस को बयान दर्ज कराने से इनकार किया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0