इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए के कोचिंग स्टाफ का ऐलान, गंभीर-लक्षमण नहीं, इन्हें मिली जिम्मेदारी

May 18, 2025 - 14:29
 0  8
इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए के कोचिंग स्टाफ का ऐलान, गंभीर-लक्षमण नहीं, इन्हें मिली जिम्मेदारी

नई दिल्ली
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई पहले ही इंडिया-ए के स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है। अब इस टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है। आमतौर पर जूनियर टीम या फिर जिस टूर पर टीम इंडिया के हेड कोच नहीं होते वहां NCA प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण टीम के कोच बनकर जाते थे, मगर इस बार ऐसा नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार ऋषिकेश कानिटकर को भारतीय ए टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। कानिटकर के अलावा, असम के सुभोदीप घोष (फील्डिंग कोच) और ट्रॉय कूली (गेंदबाजी कोच) कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे।

कौन हैं ऋषिकेश हेमंत?
ऋषिकेश हेमंत कानिटकर एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने कुछ समय के लिए टेस्ट और वनडे मैच खेले। वे बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज हैं। जब उन्होंने 2015 में संन्यास लिया, तो वे रणजी ट्रॉफी में 8000 से अधिक रन बनाने वाले केवल तीन बल्लेबाजों में से एक थे और रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एलीट और प्लेट लीग दोनों खिताब जीतने वाले एकमात्र कप्तान भी थे।

बता दें, इंडिया-ए की 18 सदस्यीय टीम के 25 और 26 मई को बैचों में इंग्लैंड के लिए रवाना होने की उम्मीद है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला चार दिवसीय मैच, जिसे प्रथम श्रेणी मैच के रूप में नामित किया गया है, 30 मई को कैंटरबरी में शुरू होगा।

नॉर्थम्प्टन में 6 जून से होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच के बाद, भारत ए टीम 13 से 16 जून तक बेकेनहैम में सीनियर टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी, यह मैच बंद दरवाजे के पीछे खेला जाएगा। जिसे इंट्रा स्क्वॉड मैच भी कहा जा सकता है। बीसीसीआई ने कहा है कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच से पहले ए टीम से जुड़ेंगे। बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए सीनियर टीम का ऐलान अभी तक नहीं किया है, रिपोर्ट्स के अनुसार पहले टीम का ऐलान 23 मई को होना था, मगर आईपीएल रिशेड्यूल होने के चलते स्क्वॉड का ऐलान में देरी हो सकती है।

भारत 'ए' टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (वीसी) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0