जेमिमा और अमनजोत की जोरदार बल्लाजी, भारत ने लगातार दूसरे T20 मैच में दी इंग्लैंड को पटखनी

Jul 2, 2025 - 06:44
 0  6
जेमिमा और अमनजोत की जोरदार बल्लाजी, भारत ने लगातार दूसरे T20 मैच में दी इंग्लैंड को पटखनी

 ब्रिस्टल

ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 24 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 181 रन बनाए. 

जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर ने टीम को मुश्किल हालात से निकालते हुए बल्ले से कमाल दिखाया और 93 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसकी मदद से महिला टीम ने 181 रन बनाने में सफल हुई.  जेमिमा ने शानदार अर्धशतक जड़ा जबकि अमनजोत ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया और आखिरी गेंद तक डटी रहीं.

जेमिमा औऱ अमनजोत की शानदार बैटिंग

भारत की शुरुआत निराशाजनक रही और भारत ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवा दिए थे. शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर सस्ते में पवेलियन लौट गई थीं. इसके बाद जेमिमा और अमनजोत ने पारी को संभाला. दोनों ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के आक्रामक आक्रमण का डटकर सामना किया और अर्धशतक जमाए.

जेमिमा ने जहां 41 गेंदों में 63 रन बनाए वहीं अमनजोत ने भी 40 गेंदों में 63 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहीं.

ब्यूमोंट की फिफ्टी काम नहीं आई

जवाब में बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और उसके तीन विकेट महज 17 रन पर आउट हो गए. हालांकि टैमी ब्यूमोंट ने कुछ देर तक उम्मीद जगाए रखी.

ब्यूमोंट ने लगभग चार साल में अपना पहला टी20ई अर्धशतक बनाया और एमी जोन्स के साथ साझेदारी करते हुए 49 गेंदों पर 70 रन जोड़े. वह स्नेहा राणा के सटीक थ्रो से 54 रन बनाकर रन आउट हो गईं. भारत के लिए श्री चरानी ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके, वहीं अमनजोत और दीप्ति शर्मा ने भी एक-एक विकेट लिया.
 

 

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0