कायस्थ मंडल ने मनाया 20वां स्थापना दिवस, वसंतोत्सव पर "चित्रांश परिवार मिलन समारोह एवं सहभोज" का आयोजन

Jan 25, 2026 - 08:14
 0  6
कायस्थ मंडल ने मनाया 20वां स्थापना दिवस, वसंतोत्सव पर "चित्रांश परिवार मिलन समारोह एवं सहभोज" का आयोजन

 भोपाल 

कायस्थ मंडल नगरीय क्षेत्र एवं वेल्फेयर सोसायटी, होशंगाबाद रोड,  भोपाल  द्वारा अपनी  स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वसंतोत्सव के अवसर पर  *"चित्रांश परिवार मिलन समारोह एवं सहभोज" का कार्यक्रम  सांय 5.30 बजे से होटल नंदन पैलेस में शुरू हुआ  l

 *उक्त आयोजन में सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिभागियों ने पीले परिधान धारण किए थेl उपस्थित साँस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद डॉक्टर मनीषा श्रीवास्तव, श्री पलाश श्रीवास्तव मुंबई, श्री रवि खरे, मुस्कान खर, रूद्राक्ष खर, डॉक्टर ज्योत्सना श्री वास्तव, गिरीश श्रीवास्तव, दीपिका भटनागर तथा श्री बी बी श्रीवास्तव का मरणोपरांत सम्मान तथा पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभाकाम के वरिष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तथा मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग एवं  विशिष्ट अतिथि श्री आलोक संजर पूर्व सांसद, श्री रवि सक्सेना, अजय श्रीवास्तव नीलू, सुनील श्रीवास्तव, मेजर जनरल (से.नि.) श्याम श्रीवास्तव प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी, श्री के. सी. श्रीवास्तव, (से.नि.) आई.ए.एस. श्री एस एस सक्सेना द्वारा किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि आज कायस्थ समाज सहित संपूर्ण हिन्दू समाजों को सनातन धर्म की एकता के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है।  उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने बच्चों को भी अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए सदैव प्रेरित करने के सतत प्रयास करने चाहिए, ताकि प्रधानमंत्री जी की सोच को साकार करने की दिशा में हमारी युवा पीढ़ी भी वर्ष 2047 के सशक्त, समृद्ध एवं आधुनिक भारत के निर्माण में अपना योगदान प्रदान कर सके l 

कार्यक्रम के आरंभ में चित्रगुप्त जी की सामूहिक आरती एवं सरस्वती वंदना के उपरांत श्री आर.बी. सक्सेना ने मंडल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम का संचालन श्री डी.के-साधना श्रीवास्तव ने किया l आभार प्रदर्शन अभय प्रधान ने किया  l

कार्यक्रम में सर्वश्री सुहास प्रधान, अजय श्रीवास्तव नीलू, सुनील श्रीवास्तव, नीरा-एम.के.भटनागर, कुसुम- आर.बी. सक्सेना, ममता-संजय श्रीवास्तव, अनु-सुधीर श्रीवास्तव, लता-डीके श्रीवास्तव, वंदना-अभय प्रधान, मंजूषा-मनीष खरे, निवेदिता-विशेष श्रीवास्तव, अमृता-मनीष भटनागर, हरिओम भटनागर, नवनीत सक्सेना सहित भोपाल के सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में चित्रांश बंधु उपस्थित हुए l कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए l

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0