मिथिलांचल को नई रेल सौगात: दरभंगा से अजमेर अमृत भारत ट्रेन जल्द शुरू

दरभंगा
बिहार में मिथिला क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुये केंद्र सरकार ने दरभंगा से अजमेर के बीच अमृत भारत ट्रेन के परिचालन की मंजूरी दे दी है। यह जानकारी दरभंगा के सांसद एवं रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद दी।
सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि रेल मंत्री ने सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा कर ट्रेन सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया है। साथ ही दरभंगा को रेलवे कनेक्टिविटी का केंद्रबिंदु बनाने की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। 335 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप में विकसित करने की परियोजना की प्रगति पर चर्चा करते हुये सांसद ठाकुर ने रेल मंत्री को निर्माण कार्यों की धीमी गति पर समस्तीपुर मंडल के डीआरएम को निर्देश देने की मांग की। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य में देरी पर संबंधित एजेंसियों और अधिकारियों पर मंत्रालय स्तर से कारर्वाई हो सकती है।
सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि मुलाकात के दौरान दरभंगा से मुजफ्फरपुर और सहरसा तक नई रेल लाइन, शीशो स्टेशन पर वाशिंग पिट, मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स और दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिये आधुनिक ट्रेनों के संचालन जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मिथिला क्षेत्र में रेलवे की बुनियादी संरचना को मजबूत करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। अमृत भारत ट्रेन सेवा की स्वीकृति को उन्होंने मिथिला के लिये यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में 'एक वरदान' बताया है।
What's Your Reaction?






