बिहार में राम, सीता और कौआ के नाम से ऑनलाइन आवेदन, अधिकारियों ने बताया साजिश

Aug 2, 2025 - 08:14
 0  6
बिहार में राम, सीता और कौआ के नाम से ऑनलाइन आवेदन, अधिकारियों ने बताया साजिश

खगड़िया

खगड़िया ज़िले के चौथम, गोगरी और खगड़िया अंचल में ऑनलाइन आवासीय प्रमाण-पत्र के लिए कुछ बेहद चौंकाने वाले और अजीबोगरीब आवेदन सामने आए हैं। इन आवेदनों में भगवान श्रीराम, माता सीता, कौआ, मैना और यहां तक कि ए, बी, सी, डी नाम के 'व्यक्तियों' के लिए प्रमाण-पत्र की मांग की गई थी। मामला तब सामने आया जब चौथम अंचल कार्यालय के सीओ की नजर इन आवेदनों पर पड़ी और उन्होंने जांच के निर्देश दिए।

पिता का नाम दशरथ, गांव अयोध्या
बताया जा रहा है कि एक आवेदन में भगवान राम के पिता का नाम 'दशरथ', माता का नाम 'कोसिलिया' और गांव  का नाम 'अयोध्या' लिखा गया था। वहीं माता सीता के नाम से आए आवेदन में पिता राजा जनक और पंचायत 'अयोध्या' अंकित थी। इसी तरह, एक अन्य अर्जी में आवेदक का नाम ‘कौआ सिंह’, पिता का नाम ‘कौआ’ और मां का नाम ‘मैना देवी’ दर्ज था। फोटो में भी कौआ ही चिपकाया गया था।करीब दर्जनभर ऐसे आवेदन आरटीपीएस पोर्टल के माध्यम से सरकारी प्रमाण-पत्र जारी करने की प्रक्रिया को गुमराह करने की नीयत से किए गए थे। आवेदनों में दिए गए मोबाइल नंबर और अन्य विवरण भी पूरी तरह फर्जी पाए गए।

आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिश
प्रशासन ने सभी आवेदनों को खारिज कर दिया है और संबंधित थानों में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अधिकारियों ने माना कि यह हरकत सरकारी कार्य में बाधा डालने और विभाग की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईसी दिल्ली को पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी गई है कि ये फर्जी आवेदन किस आईपी एड्रेस से किए गए थे। अब पुलिस इन शरारती तत्वों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0