बिहार में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, पटना के कई इलाकों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Aug 14, 2025 - 05:14
 0  6
बिहार में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, पटना के कई इलाकों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पटना

बिहार के कई जिलों में बारिश हाे रही है। मौसम विभाग ने 18 अगस्त तक पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार को सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, नालंदा, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वैशाली, पटना, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, भागलपुर, अरवल, किशनगंज, सारण में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पटना में रात से ही लगातार बारिश हो रही है। बुधवार सुबह भी यहां झमाझम बारिश हुई। आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने यहां भी बारिश और वज्रपात के आसार जताए हैं।

अनेक स्थानों पर बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है
मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व बिहार के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इनमें तिरहुत, मिथिला, कोसी, सीमांचल के जिले शामिल हैं। बाकी पूरे बिहार के कुछ ही स्थानों पर बारिश के आसार हैं। पश्चिम-चंपारण, सीवान और गोपालगंज में अति बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, बिहार के उत्तर-पश्चिम इलाकों में मानसून ज्यादा सक्रिय है। इसके चलते अगले पांच से छह दिनों तक राज्य में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधन रहने की अपील की है।

कई नदियां खतरे के लाल के निशान के पार हो चुकी है
इधर, लगातार बारिश के कारण गंगा, कोसी, बागमती, बढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा समेत कई नदियां खतरे के लाल के निशान के पार हो चुकी है। बक्सर, भोजपुर, पटना, मुंगेर, बेगूसराय, वैशाली, भागलपुर, कटिहार में कई जगह लोगों के घर बाढ़ में विलीन हो गए। करीब 15 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। सरकार ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

पटना में झमाझम बारिश के बाद इन इलाकों में जलजमाव
पटना में बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। कई स्कूल बंद नहीं होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हुई। कुर्जी, बेली रोड, बोरिंग रोड, गोला रोड में कुछ देर तक जाम का सामना लोगों को करना पड़ा। हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, गर्दनीबाग, न्यू मार्केट, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग के कुछ इलाके, पाटलिपुत्र कॉलोनी, एजी कॉलोनी, राजीव नगर, नेपाली नगर, कृषि नगर, गोला रोड, बीबीगंज रोड, जजेज कॉलोनी, चित्रकूट नगर, पंचशील नगर, सुल्तानपुर में कई जगह जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0