बिहार में 14 सितंबर तक ऑरेंज अलर्ट, कई जिलों में भारी बारिश का खतरा

Sep 11, 2025 - 05:44
 0  7
बिहार में 14 सितंबर तक ऑरेंज अलर्ट, कई जिलों में भारी बारिश का खतरा

पटना

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने राज्य के कई हिस्सों में 14 सितंबर तक भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। पटना, तिरहुत, दरभंगा, भागलपुर, कोसी, पूर्णियां और मुंगेर प्रमंडलों के जिलों में झमाझम बारिश के प्रबल आसार जताये गये हैं।

मौसम विभाग ने भागलपुर, बांका, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, खगड़यिा, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, पटना, जहानाबाद और नालंदा समेत 20 से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। इन जिलों में तेज बारिश, वज्रपात और 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवायें चलने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले सात दिनों तक राज्य में वज्रपात और तेज हवाओं का सिलसिला बना रह सकता है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दक्षिण- पश्चिम राजस्थान और उससे सटे क्षेत्रों में बना गहरा दबाव क्षेत्र अब उत्तर- पश्चिम भारत की ओर सक्रिय हो चुका है। इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण 3.1 से 7.6 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है। इसके अतिरिक्त, पूर्व- मध्य बंगाल की खाड़ी में भी एक नया चक्रवातीय परिसंचरण बना है, जिसका प्रभाव आने वाले दिनों में बिहार पर पड़ेगा।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व बिहार के जिलों में नौ से 14 सितंबर तक कई स्थानों पर लगातार बारिश के संकेत हैं। दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व बिहार के हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे में पटना, पूर्णियां, भागलपुर और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई है।  बारिश के कारण मौसम ठंडा बना हुआ है। दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0