पटना जू जाने की तैयारी? टिकट अब तीन गुना महंगे, देखें नई कीमतें

Dec 12, 2025 - 15:44
 0  6
पटना जू जाने की तैयारी? टिकट अब तीन गुना महंगे, देखें नई कीमतें

पटना 
बिहार में संजय गांधी जैविक उद्यान पटना जू लोगों की पसंदीदा पर्यटन स्थल है। वहीं नए साल पर यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और पार्क प्रबंधन ने भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पटना जू में न्यू ईयर पर टिकटों के दाम बढ़ा दिए गए है।

संजय गांधी जैविक उद्यान में लगेंगे 10 अतिरिक्त टिकट काउंटर
बता दें कि टिकट बिक्री के लिए जहां  आम दिनों में जहां चार टिकट काउंटर संचालित होते हैं, वहीं 1 जनवरी को भीड़ को ध्यान में रखते हुए 10 अतिरिक्त काउंटर लगाए जाएंगे। कुल मिलाकर 14 काउंटरों से टिकट की बिक्री की जाएगी ताकि लोगों को लंबी कतारों में लगकर समय बर्बाद न करना पड़े। उनको आसानी से टिकट उपलब्ध हो। 

एंट्री फीस में 3 गुना इजाफा
वहीं 1 जनवरी 2026 को संजय गांधी जैविक उद्यान पटना जू की एंट्री फीस में 3 गुना इजाफा किया गया है। वयस्कों के टिकट के दाम 50 रुपये से बढ़ाकर 150 कर दिए गए जबकि 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों का टिकट 60 रुपये मिलेगा जो कि सामान्य दिनों में 20 रुपए में मिलता है। यह बढ़े हुए दाम केवल 1 जनवरी को ही लागू होंगे। 

अन्य पार्को में भी बढ़े टिकट के दाम
नए साल पर इको पार्क में वयस्कों का टिकट 20 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए और बच्चों का टिकट 10 रुपए से बढ़ाकर 25 रुपए कर दिया गया है। वीर कुंवर सिंह पार्क में वयस्कों के लिए टिकट 25 रुपए और बच्चों के लिए 10 रुपए में मिलेगा।  बोरिंग रोड स्थित चिल्ड्रन पार्क में वयस्कों को 25 रुपए और बच्चों को 10 रुपए का टिकट देना होगा. वहीं नवीन सिन्हा पार्क और शिवाजी पार्क में वयस्कों से टिकट के 20 रुपए और बच्चे 10 रुपए लिए जाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0