गणतंत्र दिवस पर चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस, 196 वाहन जब्त और 400 से अधिक के कटे चालान

Jan 25, 2026 - 11:44
 0  6
गणतंत्र दिवस पर चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस, 196 वाहन जब्त और 400 से अधिक के कटे चालान

जयपुर.

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राजधानी जयपुर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। शहर में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने शनिवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान शहर के सभी थाना इलाकों में दो चरणों में आकस्मिक नाकाबंदी की गई, जिससे नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल के निर्देश पर पहली आकस्मिक नाकाबंदी दोपहर 3:30 से शाम 5:30 बजे तक की गई, जबकि दूसरी रात 8:00 से 9:00 बजे के बीच हुई। शहर के प्रमुख चौराहों, संवेदनशील इलाकों और प्रवेश मार्गों पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई और चालकों के दस्तावेज की गहन जांच की गई। कार्रवाई में सर्वाधिक जब्ती एसयूवी की हुई है।

आंकड़ों में कार्रवाई का लेखा-जोखा

  1. 17 वाहन शराब पीकर वाहन चलाने पर जब्त किए गए
  2. 401 वाहनों के चालान यातायात नियमों की अनदेखी पर किए गए
  3. 196 वाहनों को बिना वैध दस्तावेज और नियमों के गंभीर उल्लंघन पर जब्त किया गया
  4. 6 अन्य संदिग्ध मामलों में भी कार्रवाई की गई
  5. 250 चालान और जब्ती की कार्रवाई यातायात पुलिस ने की

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा सर्वोपरि है। इस तरह की आकस्मिक नाकाबंदी आगे भी जारी रहेगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षा जांच में सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें। देर रात तक चली इस कार्रवाई से अराजक तत्वों में भय का माहौल देखा गया।

आकस्मिक नाकाबंदी की गई -
यातायात नियमों की पालना और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आकस्मिक नाकाबंदी की गई। नियमों की घोर अवहेलना करने पर वाहन जब्त किए गए।
- राहुल प्रकाश, स्पेशल पुलिस कमिश्नर, जयपुर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0