कोलकाता में बारिश का कहर: पानी में करंट, 5 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Sep 23, 2025 - 14:14
 0  6
कोलकाता में बारिश का कहर: पानी में करंट, 5 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

कोलकाता 
पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया गया है. कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में रात भर भारी बारिश देखने को मिली. कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया और यातायात ठप हो गया. बारिश सोमवार आधी रात के बाद शुरू हुई. बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया.

कोलकाता में कई घरों एवं आवासीय परिसरों में बारिश का पानी घुस गया. कोलकाता में बारिश के कारण हादसा भी हुआ है. कोलकाता में बारिश के कारण कई बिजली की तारें पानी में गिर गईं. उनमें से करंट उतरने के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. सीईएससी को कोलकाता के कुछ खास इलाकों में बिजली लाइनें काटने का निर्देश दिया गया है.

शहर में और अधिक बारिश होने की आशंका
रात भर हुई भारी बारिश के कारण, महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोबर स्टेशनों के बीच मध्य खंड में जलभराव हो गया है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, शहीद खुदीराम से मैदान स्टेशन के बीच मेट्रो सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं. दक्षिणेश्वर और मैदान स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवाएं सीमित कर दी गई हैं. शहर में और अधिक बारिश होने की आशंका है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में कम दबाव का क्षेत्र बना है. ये उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है, जिससे दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. बुधवार तक दक्षिण बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुड़ा जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

कोलकाता नगर निगम ने दी जानकारी
25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक और नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है. वहीं कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने बताया कि शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में ज्यादा तेज बारिश हुई. गरिया कामदहारी में कुछ ही घंटों में 332, जोधपुर पार्क में 285, कालीघाट में 280, तोपसिया में 275 , बल्लीगंज में 264, उत्तरी कोलकाता के थंटानिया में 195 मिलीमीटर बारिश हुई.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0