हरियाणा CM के लिए रविंद्र तोमर की अनोखी भेंट, खुद खींच रहा बग्गी लेकर पहुंचा जींद से

Jul 6, 2025 - 14:44
 0  10
हरियाणा CM के लिए रविंद्र तोमर की अनोखी भेंट, खुद खींच रहा बग्गी लेकर पहुंचा जींद से

चंडीगढ़
हरियाणा के जींद का पहलवान रविंद्र तोमर सीएम नायब सैनी के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकल पड़ा है। रविंद्र तोमर पैदल बुग्गी चलाकर चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस पहुंचेगा। उनकी बुग्गी के आगे कोई बैल, घोड़ा या झोटा नहीं है, बल्कि रविंद्र खुद उस बुग्गी को खींच रहे हैं।

रविंद्र महाशिवरात्रि पर सीएम नायब सैनी को गंगाजल अर्पित करेंगा, जिससे सीएम स्नान कर सकें। जींद के सफीदों क्षेत्र के ऐंचरा कलां गांव निवासी पहलवान रविंद्र तोमर, जिसे लोग अहंकारी रावण के नाम से जानते हैं, वह अपना कामकाज और पहलवानी छोड़कर सड़कों पर नशे के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए रविंद्र तोमर बुग्गी लेकर हरियाणा और पंजाब के हर जिले को कवर कर चुका है।

गौरतलब है कि पहलवान रविंद्र तोमर नशे के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में बुग्गी यात्रा निकाल चुका है। वह प्रदेश सरकार द्वारा 700 गांवों को नशा मुक्त बनाने से प्रभावित हुआ। इसलिए रविंद्र ने सीएम को स्नान कराने के लिए हरिद्वार से पैदल बुग्गी चलाकर गंगाजल लाने का निर्णय लिया है।

पहलवान रविंद्र तोमर का कहना है कि अगर सीएम सभी गांवों में शराब ठेके बंद करवा दें तो सभी 90 विधायकों, मंत्रियों को गंगाजल से स्नान करवाने का काम करेगा। रविंद्र तोमर का कहना है कि जब सीएम साहब नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं तो उनका भी फर्ज बनता है कि वह सीएम का धन्यवाद करें और धन्यवाद के रूप में 23 जुलाई को महाशिवरात्रि के दिन सीएम के चंडीगढ़ हाऊस पर 11 लीटर गंगाजल लेकर पहुंचेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0