कांवड़ियों के लिए राहत: आज से 10 अगस्त तक चलेंगी कांवड़ स्पेशल ट्रेनें

Jul 11, 2025 - 05:14
 0  6
कांवड़ियों के लिए राहत: आज से 10 अगस्त तक चलेंगी कांवड़ स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ 
सावन माह को लेकर मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू हो गई। आज से श्रावण मास से ही गाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा। हरिद्वार और योगनगरी समेत विभिन्न स्टेशनों पर शिवभक्त व यात्री भीड़ को देखते हुए चार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जबकि दो मेमू गाड़ियां दिल्ली-शामली और दिल्ली-सहारनपुर का विस्तार कर हरिद्वार तक चलेगी, जबकि लिंक एक्सप्रेस समेत सात जोड़ी ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधा के मद्देनजर ठहराव निर्धारित किए गए है। कांवड़ और रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए आज से से 9 अगस्त तक स्पेशल ट्रेनें चलेगी।

श्रावण माह का मेला आज से शुरू होगा। सीनियर डीसीएम का कहना है कि आज से 25 जुलाई मेला स्पेशल गाड़ियां चलेगी। रक्षा बंधन को देखते हुए कुछ गाड़ियों को 10 अगस्त तक चलाया जाएगा।

मेला स्पेशल ट्रेनें-प्रतिदिन
1-मुरादाबाद-लक्सर अनारक्षित - 04311-12- 11 से 25 जुलाई
2-हरिद्वार-दिल्ली शाहदरा-अनारक्षित-04313-14 11 से 24 जुलाई
3-योगनगरी ऋषिकेश-दिल्ली शाहदरा- 04315-16 11 से 25 जुलाई
4-योगनगरी ऋषिकेश-आलम नगर-04317-18 11 जुलाई से 10 अगस्त

मुख्य स्टेशन-
स्टापेज: हरिद्वार, ज्वालापुर, रुड़की, टपरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ शहर, गाजियाबाद, शाहदरा।
विस्तार:
दिल्ली-शाामली को हरिद्वार- 74022-23 11 से 25 जुलाई
स्टापेज-दिल्ली,शामली, थाना भवन, रामपुर मनिहारन, टपरी, रुड़की,ज्वालापुर व 

हरिद्वार
दिल्ली-सहारनपुर को हरिद्वार- 64557-58 11 से 25 जुलाई
स्टापेज:: दिल्ली, सहारनपुर, रुड़की, ज्वालापुर व हरिद्वार
एक्सप्रेस ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव-11 से 24 जुलाई तक
-लिंक एक्सप्रेस,उज्ज्यिनी, इंदौर एक्सप्रेस,ओखा एक्सप्रेस, हेमकुंड, कोच्चिवली-योगनगरी ऋषिकेश व बरेली-दिल्ली पैसेंजर।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के अलावा रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, ऋषिकेश, योगनगरी ऋषिकेश, ज्वालापुर, लक्सर, रुड़की, कांकाठेर स्टेशनों पर अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं। भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बुकिंग विंडो पर पांच सुपरवाइजरों समेत 38 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। नियमित सफाई सुरक्षा, यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क, टिकट चेकिंग, सीसीटीवी, एनाउंसमेंट के अलावा जीआरपी और आरपीएफ की तैनाती की गई है। यात्री सुविधाओं के अलावा एकीकृत हेल्प लाइन 139 या रेल मदद एप की सहायता ले सकते हैं।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0