अनुसूचित जाति आयोग ने राजा वड़िंग को भेजा नोटिस, बड़ी कार्रवाई से मचा सियासी हड़कंप

Nov 4, 2025 - 14:14
 0  7
अनुसूचित जाति आयोग ने राजा वड़िंग को भेजा नोटिस, बड़ी कार्रवाई से मचा सियासी हड़कंप

पंजाब 
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के खिलाफ दायर शिकायत पर संज्ञान लिया है। यह शिकायत पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सरदार बूटा सिंह के संबंध में की गई कथित टिप्पणी को लेकर दर्ज की गई थी।

आयोग द्वारा 4 नवंबर 2025 को जारी नोटिस में बताया गया है कि शिकायतकर्ता जसविंदर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों की प्रारंभिक जांच पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही आयोग ने मामले से जुड़े एसडीएम स्तर के अधिकारियों की रिपोर्ट को भी गंभीरता से लिया है।

आयोग के अध्यक्ष जसवीर सिंह गिल ने कहा कि प्राथमिक जांच में यह पाया गया है कि सांसद वड़िंग द्वारा की गई टिप्पणी अनुसूचित जाति समुदाय के प्रति असंवेदनशील प्रतीत होती है। इस पर आयोग ने वड़िंग को नोटिस जारी करते हुए 6 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे तक अपना लिखित जवाब देने का निर्देश दिया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय में जवाब नहीं दिया गया तो आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0