सोनी सब के शो ‘गणेश कार्तिकेय’ में देवी पार्वती का किरदार निभायेंगी श्रेनु पारिख

Sep 17, 2025 - 14:44
 0  9
सोनी सब के शो ‘गणेश कार्तिकेय’ में देवी पार्वती का किरदार निभायेंगी श्रेनु पारिख

 

मुंबई,

 अभिनेत्री श्रेनु पारिख सोनी सब के शो ‘गणेश कार्तिकेय’ में देवी पार्वती का किरदार निभाती नजर आयेंगी। सोनी सब, नया शो गणेश कार्तिकेय लेकर आ रहा है। यह शो भगवान शिव, देवी पार्वती और उनके पुत्र भगवान गणेश एवं भगवान कार्तिकेय की असाधारण यात्रा को दर्शाएगी। इस शो का मूल भाव माता-पिता की बुद्धिमत्ता, दो भाइयों की यात्राओं और एक परिवार की भावनाओं को चित्रित करना है। प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रेनु पारिख इस शो में देवी पार्वती की भूमिका निभाती नज़र आएंगी ।

श्रेनु पारिख ने कहा, “गणेश कार्तिकेय में देवी पार्वती की भूमिका निभाना मेरे लिए एक आशीर्वाद और सम्मान है। पार्वती न केवल शक्ति, संतुलन और शक्ति की प्रतीक हैं, बल्कि एक माँ और पत्नी भी हैं जिनकी भावनाएँ हर किसी से जुड़ती हैं। यह शो सुंदरता से दर्शाता है कि कैसे दिव्य कथाएँ भी प्रेम, अपराधबोध, दृढ़ता और एकता से जुड़ी होती हैं। मुझे बेहद गर्व है कि मैं देवी का इतना सशक्त और मानवीय रूप दर्शकों के सामने ला रही हूँ।” ‘गणेश कार्तिकेय’ जल्द ही सोनी सब पर प्रसारित होगा।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0