स्‍मार्ट रिंग बनी मुसीबत: एयरपोर्ट पर रोका गया यात्री, पहुंचा अस्‍पताल

Oct 2, 2025 - 16:44
 0  6
स्‍मार्ट रिंग बनी मुसीबत: एयरपोर्ट पर रोका गया यात्री, पहुंचा अस्‍पताल

नई दिल्ली

स्‍मार्ट रिंग नई तकनीक हैं। आजकल तमाम कंपनियां अपनी स्‍मार्ट रिंग लॉन्‍च कर रही हैं। ये यूजर की हेल्‍थ का खयाल तो रखती ही हैं, इनके जरिए ऑनलाइन पेमेंट भी किया जा सकता है। सैमसंग इस कैटिगरी का बड़ा प्‍लेयर है। उसकी स्‍मार्ट रिंग दुनियाभर के यूजर्स इस्‍तेमाल करते हैं। ऐसी ही एक स्‍मार्ट रिंग की वजह से एक शख्‍स हवाई जहाज में नहीं चढ़ पाया और उसे अस्‍पताल जाना पड़ गया। यह घटना एक जानेमाने यूट्यूबर Daniel के साथ हुई है। वह ZONEofTECH नाम से चैनल चलाते हैं। डेनियल ने अपने एक्‍स अकाउंट पर पूरे वाकये को शेयर किया है।

उंगली में पहनी रिंग की बैटरी गई फूल
यूजर ने एक्‍स पोस्‍ट में बताया है कि उनकी Samsung Galaxy Ring कथित तौर पर उनकी उंगली में ही सूज गई थी। यह प्रॉब्‍लम बैटरी फूलने की वजह से हुई। यह वाकया उस दौरान हुआ जब Daniel एक फ्लाइट में बोर्ड करने जा रहे थे। उन्‍हें विमान में चढ़ने से रोक दिया गया। उन्‍हें स्‍मार्ट रिंग निकलवाने के लिए अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ा, क्‍योंकि वह फंस गई थी और उनकी उंगली से नहीं निकल रही थी। यूट्यूबर का यह भी दावा है कि स्‍मार्ट रिंग की बैटरी लाइफ कई दिनों से कम हो गई थी।

सोशल मीडिया में शेयर की तस्‍वीरें
डेनियल ने कुछ तस्‍वीरें भी एक्‍स पर पोस्‍ट की हैं। उन तस्‍वीरों में कथित गैलेक्‍सी रिंग दिखाई देती है। बताया जा रहा है कि स्‍मार्ट रिंग डेनियल की उंगली में इस कदर फंस गई थी कि उसे वह न‍िकाल नहीं पा रहे थे। अस्‍पताल में पहुंचने के बाद अंगूठी को निकाला गया। हालांकि इस पूरी घटना का क्षेत्र और किस विमान की यह घटना है, इसकी जानकारी अभी नहीं है।

जनवरी में खरीदी थी स्‍मार्ट रिंग
डेन‍ियल के अनुसार, उन्‍होंने स्‍मार्ट रिंग को जनवरी में खरीदा था। उन्‍हें कुछ वक्‍त बाद ही बैटरी पर शक होने लगा था, क्‍योंकि बैटरी लाइफ कम थी। वह डेढ़ दिन ही चल पा रही थी, जबकि कंपनी एक सप्‍ताह बैटरी चलने का दावा करती है। बताया जाता है कि स्‍मार्ट रिंग अंदर की तरफ से फूल गई और उनकी उंगली में फंस गई। इसी वजह से वह उनकी उंगली से नहीं निकल रही थी। कई टेक वेबसाइटों ने इस घटना को रिपोर्ट किया है।

यूट्यूबर ने कहा, कंपनी ने की पूरी मदद
डेनियल अपने एक लेटेस्‍ट अपडेट में बताया है कि सैमसंग की तरफ से उनसे संपर्क किया गया था। फ्लाइट छूटने की वजह से उनके होटल का किराया दिया। घर पहुंचाने के लिए कार बुक कराई और सैमसंग रिंग को आगे की जांच के लिए कलेक्‍ट किया है। डेनियल के अनुसार, उनकी उंगली ठीक है। उस पर छोटे-मोटे निशान हैं, जो कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे। वहीं, सैमसंग यूके की तरफ से भी एक बयान में कहा गया है कि वह ग्राहक साथ संपर्क में है। कंपनी पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0