स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, UG/PG के विद्यार्थियों को विद्वानों द्वारा उपयोगी जानकारी दी गई

Jul 19, 2025 - 11:44
 0  6
स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, UG/PG के विद्यार्थियों को  विद्वानों द्वारा उपयोगी जानकारी दी गई

सिवनी मालवा

 शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में आज दिनांक 19.7.2025  को इंडक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत "व्याख्यान  - UG/PG के विद्यार्थियों के लिए करियर के अवसर" पर विद्वानों द्वारा उपयोगी जानकारी प्रदान की गई  । प्राचार्य डॉ उमेश कुमार धुर्वे ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है । इस अवसर पर  डॉ पदम शर्मा ने छात्राओं को छात्र जीवन से संबंधित समस्याओं तथा उनके निवारण करने तथा भविष्य में करियर के अवसरों के लिए अपने आप को तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं महाविद्यालय में पदस्थ स्पोर्ट्स ऑफिसर विमला कदम  मैडम द्वारा छात्राओं को खेल में रोजगार के अवसर पर जानकारी प्रदान की गई जिसमें खेल चिकित्सा, खेल प्रबंधन, खेल पत्रकारिता आदि अवसरों पर प्रकाश डाला एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रभारी डॉ रजनीश जाटव द्वारा छात्राओं को रोजगार के विभिन्न अवसर की जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ राकेश कुमार निरापुरे द्वारा किया गया एवं अंत में  कु. आकांक्षा पांडे ने उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्राध्यापक  मनोज कुमार प्रजापति.  डॉ. टी टी एक्का डॉ. संगीता मिश्रा,डॉ वर्षा भिंगारकर ,सुदर्शना राज. ,डॉ. रजनीकांत वर्मा, श्री प्रवीण साहू, डॉ. रीमा नागवंशी, डॉ नीरज विश्वकर्मा, डॉ पदम शर्मा, डॉ सतीश बालापुरे, डॉ. राकेश निरापुरे, श्रीमती संगीता कहार, डॉ. दुर्गा मीणा,डॉ सीमा तोमर,  शशांक गौर, अखिल लौवंशी, मयंक गौर, अजय लौवंशी एवं समस्त प्राध्यापक गण तथा छात्राएँ उपस्थित रहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0